साबूदाना बड़ा के लिए आवश्यक सामग्री
साबूदाना: एक कप (भिगोया हुआ)
उबले आलू: दो मध्यम आकार के
हरी मिर्च: दो बारीक कटी हुई
अदरक: एक छोटा टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ
मूंगफली: आधा कप भुनी और दरदरी पिसी हुई
सेंधा नमक: स्वादानुसार
काली मिर्च पाउडर: आधा छोटा चम्मच
हरा धनिया: दो चम्मच बारीक कटा हुआ
तेल: तलने के लिए
1. सबसे पहले साबूदाना को अच्छे से धोकर तीन से चार घंटे के लिए भिगो दें. यदि रात भर भिगो देंगे तो और भी अच्छा रहेगा.
2. अब एक बड़े बर्तन में उबले आलू मैश कर लें और उसमें भिगोया हुआ साबूदाना डालें.
3. इसमें मूंगफली, हरी मिर्च, अदरक, कटा हरा धनिया, सेंधा नमक और काली मिर्च मिला दें.
4. सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें और छोटे-छोटे गोले बनाकर वड़े का आकार दे दें.
5. एक कढ़ाही में तेल गरम करें और वड़ों को मध्यम आंच पर सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें.
6. जब वड़े बाहर से सुनहरे और अंदर से नरम हो जाएं, तो इन्हें किचन पेपर पर निकाल लें ताकि अतिरिक्त तेल सोख जाए.
परोसने का तरीका
साबूदाना वड़े को आप दही, मूंगफली की चटनी या नारियल की चटनी के साथ परोस सकते हैं. यह न सिर्फ उपवास के दौरान पेट भरने का काम करेंगे बल्कि स्वाद से भी मन को भा जाएंगे.
खास टिप्स
– साबूदाना भीगने के बाद यदि ज्यादा गीला हो जाए तो आलू डालने से पहले थोड़ा सूखने दें.
– मूंगफली डालने से वड़ों में कुरकुरापन बढ़ता है और स्वाद भी निखर जाता है.
– तलते समय आंच न ज्यादा तेज रखें और न ही बहुत धीमी, तभी वड़े परफेक्ट बनेंगे.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-navratri-fast-sabudana-bada-recipe-ready-in-10-minutes-change-taste-local18-9662238.html