Home Food Navratri Recipe: बनाएं स्वादिष्ट लौकी-पनीर कोफ्ता, व्रत की थाली में मिलेगा हेल्दी...

Navratri Recipe: बनाएं स्वादिष्ट लौकी-पनीर कोफ्ता, व्रत की थाली में मिलेगा हेल्दी और टेस्टी ट्विस्ट

0


Last Updated:

Navratri Special Lauki Paneer Kofta Recipe: नवरात्रि पर लौकी पनीर कोफ्ता रेसिपी राजगीरा आटे से बनती है. यह हेल्दी और सात्विक है. इसे स्नैक या मेन कोर्स में दही डिप के साथ परोस सकते हैं. बच्चों और बड़ों को ये काफी पसंद आती है.

Navratri Recipe: व्रत में बनाएं स्वादिष्ट लौकी-पनीर कोफ्ता, हेल्‍दी भी टेस्‍टीलौकी पनीर कोफ्ता रेसिपी, जो सात्विक भी है और टेस्टी भी.
Lauki Paneer Kofta Recipe For Vrat : नवरात्रि का समय सिर्फ भक्ति और पूजा-पाठ का ही नहीं, बल्कि सात्विक और हेल्दी खाने का भी होता है. व्रत के दौरान घरों में बनने वाले व्यंजन हल्के, पौष्टिक और पचने में आसान होते हैं. ऐसे में अगर आप सोच रही हैं कि रोज-रोज वही आलू की सब्जी और साबूदाना खिचड़ी खाकर बोर हो गए हैं, तो क्यों न इस बार थाली में कुछ नया और स्वादिष्ट शामिल करें? आज हम आपके लिए लाए हैं लौकी पनीर कोफ्ता रेसिपी, जो सात्विक भी है और टेस्ट में भी जबरदस्त. यह डिश स्नैक की तरह भी खाई जा सकती है और चाहें तो इसे व्रत वाली कढ़ी या दही डिप के साथ मेन कोर्स में भी परोस सकते हैं.
लौकी पनीर कोफ्ता बनाने के लिए सामग्री-
  • 1 छोटी लौकी (बॉटल गॉर्ड)
  • ¼ कप कद्दूकस किया हुआ पनीर
  • 2 कप राजगीरा का आटा
  • 1 छोटा चम्मच जीरा
  • सेंधा नमक स्वादानुसार
  • काली मिर्च पाउडर स्वादानुसार
  • 1–2 बारीक कटी हरी मिर्च
  • 2 बड़े चम्मच हरी धनिया पत्ती (कटी हुई)
  • 1 छोटा चम्मच अदरक (कटा हुआ)

तड़के के लिए

  • 1 छोटा चम्मच जीरा
  • करी पत्ते – 2 टहनी
  • 1 हरी मिर्च
  • 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
  • 1–2 छोटे चम्मच तेल
बनाने की विधि-
  1. सबसे पहले लौकी को छीलकर कद्दूकस कर लें और उसका पानी अच्छे से निचोड़ लें. यह पानी फेंकना नहीं है, बल्कि आटा गूंथते वक्त काम आएगा.
  2. अब एक बाउल में कद्दूकस की हुई लौकी, पनीर, राजगीरा आटा, जीरा, सेंधा नमक, काली मिर्च, हरी मिर्च, हरा धनिया और अदरक डालें.
  3. लौकी का पानी थोड़ा-थोड़ा डालते हुए मुलायम सा आटा गूंथ लें.
  4. अब इस आटे की छोटी-छोटी बॉल्स या मुठिया बना लें.
  5. इन मुठियाओं को स्टीमर में 12 से 15 मिनट तक पकाएं. जब ये ठंडी हो जाएं तो इन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.
  6. अब एक पैन में थोड़ा तेल गर्म करें. उसमें जीरा, करी पत्ता और हरी मिर्च डालकर तड़का लगाएं.
  7. इसके बाद स्टीम किए हुए मुठिया डालकर 2 से 3 मिनट तक हल्का सा क्रिस्प होने तक चलाएं.
  8. आखिर में नींबू का रस डालें और गर्मागर्म परोसें.

क्यों है खास ये रेसिपी?

  • इसमें मैदा या बेसन जैसी चीज़ें नहीं डाली जातीं, सिर्फ राजगीरा आटे का इस्तेमाल होता है.
  • लौकी पचने में आसान होती है, वहीं पनीर प्रोटीन से भरपूर है.
  • ये डिश स्नैक के तौर पर भी चलती है और चाहे तो मुख्य भोजन के साथ भी परोसी जा सकती है.
टिप्स
  • अगर आपके पास स्टीमर नहीं है तो आप इन्हें इडली मेकर में भी स्टीम कर सकते हैं.
  • नींबू के रस की जगह चाहे तो दही का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • इसे व्रत वाली ग्रीन चटनी या दही डिप के साथ खाएंगे तो और भी मज़ा आएगा.

नवरात्रि के मौके पर जब पूरा परिवार सात्विक खाने का आनंद लेना चाहता है, तब यह लौकी पनीर कोफ्ता रेसिपी आपकी थाली का स्टार बन सकती है. यह हेल्दी भी है और इतना टेस्टी कि बच्चे से लेकर बड़े तक सबको पसंद आएगी.

Pranaty Tiwari

मैंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत दूरदर्शन से की, जिसके बाद दैनिक भास्कर सहित कई प्रमुख अख़बारों में मेनस्ट्रीम रिपोर्टर के तौर पर काम किया. हेल्थ, एजुकेशन, कला, सामाजिक मुद्दों जैसे विविध क्षेत्रों में रिप…और पढ़ें

मैंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत दूरदर्शन से की, जिसके बाद दैनिक भास्कर सहित कई प्रमुख अख़बारों में मेनस्ट्रीम रिपोर्टर के तौर पर काम किया. हेल्थ, एजुकेशन, कला, सामाजिक मुद्दों जैसे विविध क्षेत्रों में रिप… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Navratri Recipe: व्रत में बनाएं स्वादिष्ट लौकी-पनीर कोफ्ता, हेल्‍दी भी टेस्‍टी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-satvik-lauki-paneer-kofta-for-navratri-fasting-step-by-step-guide-quick-healthy-homemade-bottle-gourd-recipes-ws-el-9663318.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version