Thursday, September 25, 2025
28 C
Surat

Navratri Recipe: व्रत में पियें गर्मागर्म सात्‍विक आलू-पुदीना सूप, बनाना है आसान, न्‍यूट्रिशन से भरपूर है ये रेसिपी


Last Updated:

Navratri Special Aalu-Pudina Soup: अगर आप नवरात्रि और व्रत के दौरान हल्की और हेल्दी चीज़ें खाना पसंद करते हैं तो ये हल्का और पौष्टिक सूप जरूर बनाएं. यह आपके शरीर को अंदर से एनर्जी देता है और पाचन भी सही रहता है. आइए जानते हैं आलू-पुदीना सूप बनाने की रेसिपी.

व्रत में पियें गर्मागर्म सात्‍विक आलू-पुदीना सूप, आसान है ये हेल्‍दी रेसिपी गर्मा-गर्म सूप पीने से न केवल हल्कापन महसूस होता है बल्कि यह शरीर को एनर्जी भी देता है.
Aalu-Pudina Soup For Vrat: नवरात्रि का त्‍योहार पूजा पाठ और आत्‍मसंयम का भी होता है. इस दौरान लोग सात्विक खाना पसंद करते हैं और कम से कम मसाले आदि का इस्‍तेमाल करना बेहतर मानते हैं. लेकिन अगर आप व्रत में मसालेदार रेसिपी खा रहे हैं लेकिन कुछ हल्का, पौष्टिक और स्वादिष्ट खाने की तलाश मे हैं तो सूप एक बेहतरीन ऑप्‍शन है. भारी या मसालेदार भोजन से पेट पर बोझ पड़ता है और एनर्जी कम हो सकती है. ऐसे में यह बिना प्‍याज लहसुन और मसालों का आलू-पुदीना सूप एक परफेक्ट रेसिपी हो सकता है. यह सूप बनाने में आसान है, हेल्दी है और हल्का भी है. उबले आलू और ताज़ी पुदीने की पत्तियों से तैयार यह सूप शरीर को अंदर से पोषण देता है, पाचन ठीक रखता है और व्रत के दौरान पेट को संतुष्ट करता है. गर्मा-गर्म सूप पीने से न केवल इम्‍यूनिटी बनी रहती है, बल्कि यह शरीर को एनर्जी भी देता है. यह भूख की क्रेविंग को भी शांत करता है.

इस तरह बनाएं बिना प्‍याज लहसुन वाला आलू पुदीना सूप- 

सामग्री:

  • 2 मध्यम आकार के आलू, उबले और छिले हुए
  • 10–12 पुदीने की पत्तियाँ
  • 1 छोटा गाजर (स्वाद और पोषण के लिए)
  • 1 टेबल स्पून घी
  • 4 कप पानी या हल्का वेजिटेबल स्टॉक
  • आधा कप दूध
  • सेंधा नमक स्वादानुसार
  • काली मिर्च पाउडर (व्रत में इस्तेमाल न करें तो छोड़ सकते हैं)
बनाने की विधि:

  1. सबसे पहले आलू और गाजर को अच्छे से धोकर उबाल लें. आलू और गाजर को मीडियम साइज के टुकड़ों में काट लें.
  2. पुदीने की पत्तियों को धोकर अलग रख लें.
  3. एक पैन में 1 टेबल स्पून घी गर्म करें.
  4. अब उबले हुए आलू और गाजर डालें, साथ में थोड़ा पानी या वेजिटेबल स्टॉक डालें और 5–7 मिनट तक हल्की आंच पर पकाएँ. फिर दूध डाल दें.
  5. इसे ब्लेंडर में डालकर स्मूद पेस्ट बनाएं. अगर जरूरत हो तो थोड़ा और पानी डाल सकते हैं.
  6. पेस्ट को वापस पैन में डालें, सेंधा नमक डालें और हल्की आंच पर 2–3 मिनट पकाएँ.
  7. अंत में पुदीने की पत्तियाँ डालें और सूप में हल्का ब्लेंड करें ताकि पुदीने की ताजगी और खुशबू बनी रहे.

सर्विंग टिप्स:

  • सूप को गर्मा-गर्म सर्व करें.
  • चाहें तो ऊपर से थोड़े पुदीने के ताज़े पत्ते गार्निश करें.
  • यह सूप नवरात्रि थाली में या व्रत के दौरान सुबह-शाम हल्के स्नैक के तौर पर परफेक्ट है.
फायदे:

  1. आलू – हेल्दी कार्ब्स का स्रोत, पेट भरता है और हल्का रहता है.
  2. पुदीना – पाचन सही करता है, सूप को ताज़गी और नैचुरल फ्लेवर देता है.
  3. हल्का और व्रत फ्रेंडली – नवरात्रि या व्रत में खाया जा सकता है, जिससे पेट पर भारीपन नहीं आता.
  4. एनर्जी बूस्टर – अंदर से शरीर को पोषण देता है और एनर्जी बनाए रखता है.
यह आलू-पुदीना सूप न केवल हेल्दी है बल्कि इसे बनाना भी आसान है. ये फटाफट बन भी जाता है. यह हल्का, पौष्टिक और स्वादिष्ट है, जिसे नवरात्रि या किसी भी व्रत के दौरान आसानी से अपनी डाइट में शामिल किया जा सकता है. रोज़ाना या हफ्ते में 2–3 बार इसका सेवन करने से आप हल्का महसूस करेंगे और शरीर को जरूरी पोषण भी मिलेगा.

तो इस नवरात्रि, पारंपरिक व्रत थाली में सात्विक आलू-पुदीना सूप को शामिल करें और स्वाद के साथ-साथ हेल्थ का भी मज़ा लें.

authorimg

Pranaty Tiwari

मैंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत दूरदर्शन से की, जिसके बाद दैनिक भास्कर सहित कई प्रमुख अख़बारों में मेनस्ट्रीम रिपोर्टर के तौर पर काम किया. हेल्थ, एजुकेशन, कला, सामाजिक मुद्दों जैसे विविध क्षेत्रों में रिप…और पढ़ें

मैंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत दूरदर्शन से की, जिसके बाद दैनिक भास्कर सहित कई प्रमुख अख़बारों में मेनस्ट्रीम रिपोर्टर के तौर पर काम किया. हेल्थ, एजुकेशन, कला, सामाजिक मुद्दों जैसे विविध क्षेत्रों में रिप… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

व्रत में पियें गर्मागर्म सात्‍विक आलू-पुदीना सूप, आसान है ये हेल्‍दी रेसिपी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-satvik-aalu-pudina-soup-for-navratri-fasting-step-by-step-guide-quick-healthy-potato-mint-homemade-recipe-ws-el-9663497.html

Hot this week

foods for eye health। आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए डाइट

Diet For Better Eyesight: आजकल कम उम्र में...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img