Monday, September 22, 2025
28 C
Surat

Navratri Recipes: नवरात्रि व्रत के 9 दिन बनाएं, 9 अलग-अलग हेल्दी-टेस्टी रेसिपीज, पेट और मन दोनों भरेंगे टनाटन!


Last Updated:

Navratri Special Recipes: नवरात्रि के नौ दिन क्या खाएं ताकि व्रत के खाने में स्वाद भी आए, सेहत भी न बिगड़े और वैरायटी भी मिले तो आप ये रेसिपीज ट्राय कर सकते हैं. हर दिन एक नया आइटम, तो अब आपको नौ दिन की रेसिपीज के बारे में ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा. हर दिन इनमें से कुछ न कुछ बना सकते हैं.

Navratri thali

नवरात्रि का पर्व हर घर में खास भक्ति और उल्लास लेकर आता है. 9 दिनों तक व्रत रखने वाले लोगों के लिए यह जरूरी होता है कि खाने में विविधता भी रहे और सेहत का भी ध्यान रखा जाए. आइए जानते हैं इन दिनों में खायी जाने वाली 9 खास रेसिपी, जिन्हें आप हर दिन ट्राई कर सकते हैं.

साबूदाना खिचड़ी

व्रत का सबसे लोकप्रिय भोजन साबूदाना खिचड़ी है. मूंगफली, हरी मिर्च और हल्के मसालों के साथ बनी यह खिचड़ी पेट भरने के साथ-साथ तुरंत एनर्जी देती है.

सिंघाड़े के आटे के चीले

सिंघाड़े के आटे से बने चीले कुरकुरे और हल्के होते हैं. इन्हें दही या हरी चटनी के साथ परोसने पर स्वाद और भी बढ़ जाता है.

राजगिरा पराठा

राजगिरा आटे से बना पराठा पोषण से भरपूर होता है. आलू या अरबी की सब्जी के साथ खाने पर यह पराठा दिनभर पेट भरा रखता है.

साबूदाना वड़ा

साबूदाना और आलू से बने वड़े बाहर से क्रिस्पी और अंदर से सॉफ्ट होते हैं. इन्हें व्रत के दौरान चाय के साथ स्नैक के रूप में खाया जा सकता है.

समक चावल की खिचड़ी

समक चावल व्रत में चावल का विकल्प माने जाते हैं. इनसे बनी खिचड़ी हल्की और पौष्टिक होती है, जिसे दही या रायते के साथ खाया जा सकता है.

आलू

व्रत में आलू से बनी टिक्की का स्वाद सबको पसंद आता है. सिंघाड़े के आटे और फलाहारी नमक से बनी यह टिक्की बाहर से कुरकुरी और अंदर से मुलायम होती है.

खीर

मीठे में अगर कुछ खास खाना है तो मखाने की खीर बेस्ट है. दूध, चीनी और इलायची से बनी यह खीर स्वाद के साथ-साथ शरीर को ठंडक भी देती है.

लौकी रायता

भारी भोजन के बाद पेट को हल्का रखने के लिए लौकी का रायता परफेक्ट है. दही और भुने जीरे का तड़का इसका स्वाद भी बढ़ाता है और पाचन भी ठीक रखता है.

नारियल बर्फी

व्रत के मीठे में नारियल बर्फी का अलग ही मजा है. नारियल, चीनी और दूध से बनी यह डिश लंबे समय तक स्टोर की जा सकती है और एनर्जी भी देती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

नवरात्रि व्रत के 9 दिन बनाएं, 9 अलग-अलग हेल्दी-टेस्टी रेसिपीज, पेट-मन टनाटन!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-navratri-2025-vrat-9-special-recipes-healthy-tasty-easy-cooking-local18-ws-kl-9638455.html

Hot this week

Topics

Prayagraj travel guide। प्रयागराज पर्यटन स्थल

Last Updated:September 22, 2025, 17:56 ISTPlaces Near Prayagraj:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img