Monday, September 22, 2025
25.9 C
Surat

New Year पर नोएडा के इन रेस्तरां में करें पार्टी, सिर्फ 199 रुपये अनलिमिटेड बुफे, खाना भी लाजवाब



Noida Restaurants For New Year: नए साल पर पार्टी का मजा हर कोई लेना चाहता है, लेकिन बजट सीमित हो तो सही विकल्प चुनना जरूरी है. नोएडा में कई ऐसे रेस्टोरेंट्स हैं जहां आप मात्र 199 से 500 रुपये के बीच अनलिमिटेड बुफे और शानदार खाने का आनंद ले सकते हैं. आइए जानते हैं इन खास जगहों के बारे में.

नोएडा में कहां करें न्यू ईयर पार्टी
नोएडा के सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के गेट पर बराबर में फूड 4 यू में 261 रुपये में लंच और 314 रुपये में डिनर बुफे आपको उपलब्ध करा रहा है. सेक्टर 18 में मौजूद द सीक्यू फूड पर मात्र 500 रुपये में अनलिमिटेड बुफे उपलब्ध है. यहां की वैरायटी और स्वाद इसे खास बनाती है. यह जगह सस्ते और स्वादिष्ट खाने के लिए जानी जाती है. इसके साथ ही सेक्टर 18 में बिहार ई बनारसी रेस्तरां में आप बिहार और बनारस के माहौल के साथ उन सभी व्यंजनों का भी लुफ्त उठा सकते हैं.

माय बुफे (सेक्टर 62)
आईथंब टॉवर के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित माय बुफे में 199 रुपये और 399 रुपये के दो ऑप्शन मिलते हैं. 199 वाले बुफे में चिली पोटैटो, मंचूरियन, नूडल्स और इंडियन ग्रेवी शामिल हैं, जबकि 399 रुपये में नॉनवेज आइटम जैसे चिकन करी और स्नैक्स का भी लुत्फ उठाया जा सकता है.

शीरोज कैफे (नोएडा स्टेडियम)
नोएडा स्टेडियम में स्थित शीरोज कैफे 450 रुपये में अनलिमिटेड बुफे ऑफर करता है. यहां स्टार्टर में चार आइटम और मेन कोर्स में पनीर, मिक्स वेज, दाल, रायता, पराठा, सलाद और स्वीट्स शामिल हैं. ड्रिंक्स में सॉफ्ट ड्रिंक, मॉकटेल, मोजिटो और कोल्ड कॉफी जैसे विकल्प मिलते हैं. सेक्टर 46 स्थित गणेश्वरम रेस्टोरेंट भी फैमिली और दोस्तों के साथ पार्टी के लिए एक बढ़िया विकल्प है.

इसे भी पढ़ें – यहां 5 रुपये में मिलता है पनीर वाला समोसा, रोज बिक जाते हैं 400, 10 दिन की कमाई 1 लाख

चौकी हवेली और स्पेक्ट्रम मॉल (सेक्टर 33ए)
राजस्थानी थाली का आनंद लेने के लिए चौकी हवेली एक बेहतरीन जगह है.  यहां का राजस्थानी खाना और पारंपरिक अंदाज इसे खास बनाते हैं. यहां 20 व्यंजनों वाली थाली और पारंपरिक राजस्थानी माहौल आपका दिल जीत लेगा. स्पेक्ट्रम मॉल में भी राजस्थानी थाली मिलती है, लेकिन वहां गांव जैसा अनुभव नहीं मिलेगा.

पंजाबी ढाबा-61 (सेक्टर 61)
शॉप्रिक्स मॉल के बेसमेंट में स्थित यह रेस्टोरेंट किट्टी पार्टी से लेकर फैमिली और फ्रेंड्स के साथ पार्टी के लिए परफेक्ट है. 500 रुपये में यहां आपको स्टार्टर में दो स्नैक्स, सूप, सॉफ्ट ड्रिंक और मेन कोर्स में पनीर आइटम, वेज, दाल, ब्रेड, राइस, रायता, सलाद और मिठाई जैसे कई आइटम मिलेंगे.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-noida-best-restaurants-list-for-new-year-party-unlimited-buffet-local18-8925033.html

Hot this week

Topics

Sharadiya Navratra special importance of Maharatri Nisha Puja

Last Updated:September 22, 2025, 21:39 ISTMaharatri Nisha Puja...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img