Last Updated:
गर्मियों में नींबू पानी सबसे पसंदीदा पेय है, जो हाइड्रेट करता है, पाचन सुधारता है और इम्यूनिटी बढ़ाता है. सही स्वाद के लिए पहले चीनी, फिर नींबू रस मिलाएं.

नींबू पानी बनाने के लिए सबसे पहले एक गिलास ठंडा पानी या सामान्य तापमान का पानी लें. अब इसमें चीनी डालकर अच्छी तरह घोल लें. ध्यान रखें कि चीनी को पूरी तरह से पानी में घुलना चाहिए, वरना नींबू पानी का स्वाद सही नहीं आएगा. कई लोग पहले नींबू निचोड़कर फिर चीनी डालते हैं, लेकिन ऐसा करने से नींबू के रस में मौजूद विटामिन C पानी और चीनी के साथ अच्छे से ब्लेंड नहीं हो पाते. इसीलिए हमेशा पहले चीनी डालें और फिर नींबू का रस मिलाएं.
गर्मियों में नींबू पानी को और मजेदार बनाने के लिए आप इसमें बर्फ के टुकड़े डाल सकते हैं. हालांकि, अगर आपको सर्दी-जुकाम की समस्या रहती है तो बर्फ का इस्तेमाल न करें. नींबू पानी को और हेल्दी बनाने के लिए चीनी की जगह शहद का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन ध्यान रहे कि शहद हमेशा गुनगुने पानी में डालें, कभी भी ठंडे पानी में शहद न मिलाएं. नींबू पानी न सिर्फ प्यास बुझाने वाला पेय है, बल्कि यह शरीर से टॉक्सिन बाहर निकालने में मदद करता है. सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीने से वजन घटाने में भी मदद मिलती है. वहीं, दिन के समय ठंडे पानी में नींबू, चीनी और नमक डालकर पीने से शरीर तुरंत एनर्जी से भर जाता है.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-best-way-to-make-nimbu-pani-tips-for-taste-and-health-know-recipe-ws-ekl-9602967.html