Saturday, June 14, 2025
34 C
Surat

Noida के इस कैफे में मिल रहा है लाजवाब स्वाद…बर्थडे-पार्टी के लिए है धांसू जगह, देखें Video


नोएडा: खानपान की बात हो तो लोग बिल्कुल लापरवाही नहीं करते. बात भी सही है. पैसे खर्च हो रहे हैं तो बेस्ट एक्सपीरियंस भी तो मिलना चाहिए. इसलिए आपकी बेस्ट कैफे ढूंढ़ने की रिसर्च को आसान बनाने का काम किया Bharat.one ने . हम पहुंच गए नोएडा (Noida) के ‘द साल्ट कैफे’ (The Salt Cafe) में और किया फूड रिव्यू. ऐसा बहुत कुछ यहां आपको मिल जाएगा, जो इस कैफे को बाकी जगहों से खास बनाता है.

नोएडा के ‘द साल्ट कैफे’ का खाना कैसा है?
आमतौर पर लोगों की शिकायत रहती है कि हर जगह की मेन्यू में एक जैसा ही खाना होता है. पर, द साल्ट कैफे में मिलेंगे आपको बहुत सारे ऑप्शन. इन डीश को पहले भी आपने खाया होगा, लेकिन यहां कुकिंग का तरीका थोड़ा अलग है. जैसे मोमोज आपको इस कैफे के मेनयू में फ्यूजन डम्पलिंग के नाम से दिखेंगे. यहां स्टीम मोमोज को ही ग्रेवी के टच के साथ सर्व किया जाता है, जिसे खाकर आप भी शायद मोमो लवर बन जाएं. मोमोज के अलावा हमने ट्राई करा पिंक सॉस पास्ता, जिसका क्रीमी टेक्सचर बहुत ही गजब था. ड्रेगन इन द बाउल भी आप यहां ट्राई कर सकते हैं. कुल मिलाकर आपको यहां का खाना बाकी जगहों से अलग और टेस्टी है. जूस और शेक्स के भी ढेर सारी वैरायटी मेन्यू में मौजूद थी.

बर्थडे-पार्टी के लिए शानदार वेन्यू
आजकल पार्टी और हर इवेंट के लिए लोग कैफे की बुक करते हैं. अगर आप कम बजट में रॉयल एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं, तो यह जगह आपके लिए बेस्ट हो सकता है. पूरा कैफे कई हिस्सों में बंटा है, जो आपकी पार्टी की लोकेशन को खास बना सकता है. अगर आप इवनिंग इवेंट प्लान कर रहे हैं, तो इंडोर के साथ आउटडोर सीटिंग का ऑप्शन भी है.

रूफ टॉप और म्यूजिक का मजा
रूफ टॉप कैफे आजकल ट्रेंड में है और इस कैफे में भी आपको रूफ टॉप  का आनंद उठाने का मौका मिलेगा. कैफे चौथे फ्लोर पर है, जहां की रूफ टॉप से बहुत सुंदर नजारा दिखता है. लाइव मैच या किसी इवेंट के लिए प्रोजेक्टर और म्यूजिक जैसी फैसिलिटी भी आपको यहां मिल जाएगी. डांस करने के लिए भी कैफे में स्पेस मौजूद है.

कहां है ‘द साल्ट कैफे’
द साल्ट कैफे नोएडा सेक्टर 104 में है. गूगल मैप की मदद से आप कैफे तक पहुंच सकते हैं. कैफे तक जाने के लिए लिफ्ट लगी है, जहां पहुंचते ही आपको एंट्रेंस दिख जाएगी. कैफे के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट और इंस्टाग्राम पेज भी चेक कर सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-best-cafe-to-explore-in-noida-with-friends-the-salt-cafe-food-review-video-8536773.html

Hot this week

Topics

Dum Aloo Recipe । दम आलू रेसिपी

Last Updated:June 14, 2025, 15:58 ISTDum Aloo Recipe:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img