Last Updated:
Non-Veg Dum Biryani Recipe: यदि आप खाना बनाने और खाने के शौकिन है तो यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है. इसमें आज हम आपको नॉन वेज दम बिरयानी की आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं. जिससे आप घर पर खुद टेस्टी डिश बनाकर प…और पढ़ें
ऐसे बनाएं दम बिरयानी
सहरसा में बिरयानी किंग के नाम से मशहूर अबुल गफ्फार ने बताया कि दम बिरयानी बनाने के लिए सबसे पहले बासमती चावल को धोकर 70% तक पकाएं. फिर मटन या चिकन को दही, प्याज़, टमाटर, अदरक-लहसुन पेस्ट, लाल मिर्च, हल्दी, गरम मसाला और धनिया पत्ती के साथ मेरिनेट करें. एक भारी पैन में घी या तेल गर्म कर के प्याज भूनें, फिर मेरिनेट किया हुआ मांस डालकर अधपका लें.
उंगली चाटकर खाएंगे लोग
अब आपकी बिरयानी बनकर तैयार है. आप इसे परिवार और दोस्ते के साथ परोसकर खा सकते हैं. यकीनन खाने वाले उंगली चाट जाएंगे और आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे. बता दें कि सैफ गफ्फार बेंगलुरु में एक बड़े होटल में बिरयानी बनाने का काम करते थे. उनके हाथ का बिरयानी लोगों को खूब पसंद आता है. फिलहाल सहरसा के परिवार होटल में बिरयानी बनाकर लोगों को चखा रहे हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-saharsa-famous-chef-abul-gaffar-non-veg-dum-biryani-recipe-aroma-will-reach-neighbors-local18-ws-kl-9578987.html