Last Updated:
लखनऊ के रुमी दरवाजे के पास नॉनवेज स्ट्रीट मशहूर है, जहां बिरयानी और कबाब का स्वाद लाजवाब है. प्रांजल सिंह और ऋषभ जैसे लोग दूर-दूर से यहां का स्वाद लेने आते हैं.
non veg street
हाइलाइट्स
- लखनऊ की नॉनवेज स्ट्रीट रुमी दरवाजे के पास है.
- यहां की बिरयानी और कबाब का स्वाद लाजवाब है.
- प्रांजल और ऋषभ जैसे लोग दूर-दूर से यहां आते हैं.
Non Veg Street : लखनऊ खाने-पीने के लिए मशहूर है. यहां के पुराने लखनऊ में एक गली है जो नॉनवेज खाने वालों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है. यह नॉनवेज स्ट्रीट रुमी दरवाजे के पास है, जहां आपको हर तरह के नॉनवेज खाने को मिलेंगे. यहां के खाने का स्वाद लाजवाब है और लोग दूर-दूर से यहां का स्वाद लेने आते हैं.
इस गली की बिरयानी है फेमस
इस गली में सबसे मशहूर है यहां की बिरयानी. इस स्ट्रीट पर आपको कई तरह की बिरयानी मिलेगी, जिसमें हैदराबादी बिरयानी लोगों की पहली पसंद है. यहां की बिरयानी का स्वाद ऐसा है कि जो एक बार खा लेता है, वो बार-बार खाने आता है.
क्या कहते हैं यहां नॉनवेज खाने वाले लोग
प्रांजल सिंह अंश बताते हैं कि वो यहां का नॉनवेज खाने 7 किलोमीटर दूर से आते हैं. अंश कहते हैं कि यहां की बिरयानी बहुत अच्छी है, खासकर यहां की बिरयानी में मिलने वाली करीम. उन्हें यहां की बिरयानी के आगे किसी और की बिरयानी पसंद नहीं आती. वो बताते हैं कि यहां बिरयानी हमेशा ताज़ी और गरमा गर्म मिलती है और साफ़-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाता है. वहीं, कबाब खाने आये ऋषभ बताते हैं कि उन्हें यहां का कबाब बहुत पसंद है और वो अक्सर यहां कबाब खाने आते रहते हैं.
Lucknow,Uttar Pradesh
February 26, 2025, 14:00 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-non-veg-street-is-amazing-in-old-lucknow-local18-ws-d-9034861.html







