Monday, October 6, 2025
29 C
Surat

OMG: अब डायबिटीज के मरीज भी मन भर के खा सकेंगे आइसक्रीम और कुल्फी, दिल्ली के इस आइसक्रीम सेंटर ने की अनोखी पहल


दिल्ली: हमारे देश में वर्तमान में कुल 11 करोड लोग डायबिटीज की बीमारी से जूझ रहे हैं. यह आंकड़ा अमेरिकन कॉलेज के फिजिशियन गवर्नर और रिसर्च सोसायटी फॉर स्टडी इन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अनुज माहेश्वरी ने दिया है. डायबिटीज के लगातार बढ़ते हुए मरीजों की तादाद को देखते हुए दिल्ली के एक आइसक्रीम सेंटर ने अनोखी पहल कर दी है. इस अनोखी पहल से अब डायबिटीज के मरीजों को अब मीठे से परहेज नहीं करना पड़ेगा. बल्कि वो भी दिल खोलकर आइसक्रीम, कुल्फी और वनीला शेक पी सकेंगे.

सुगर फ्री में मिलेगी आइसक्रीम
दरअसल, आपको बता दें कि दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित कूल स्कूप आइसक्रीम सेंटर ने डायबिटीज के मरीजों के लिए शुगर फ्री कुल्फी, फालूदा और मिल्क शेक लॉन्च  किया है, जिसमें शुगर बिल्कुल भी नहीं है, लेकिन यह आपको स्वाद लाजवाब देगा.

जानें आइसक्रीम की कीमती
इनकी कीमत भी मात्र 60 से शुरू है.  इन शुगर फ्री कुल्फी, आइसक्रीम और शेक को पीकर ना सिर्फ डायबिटीज के मरीज अपने मीठे की तलब को दूर कर सकेंगे. बल्कि जो लोग डायबिटीज ना होने के बावजूद अपनी सेहत को लेकर काफी फिक्रमंद होते हैं, वो भी आराम से इन कुल्फी फालूदा और शेक का लुत्फ उठा सकेंगे.

इस वजह से लांच किए शुगर फ्री आइटम
आइसक्रीम सेंटर कूल स्कूप के मैनेजर रोशन ने बताया कि उनके सेंटर पर रोजाना 400 से 600 लोग आते हैं. इस दौरान कई परिवारों के साथ बुजुर्ग भी आते हैं, लेकिन वो अपने बच्चों को तो मीठा खाते हुए देखते हैं, लेकिन डायबिटीज होने की वजह से वो खुद नहीं खा पाते हैं.

शुगर फ्री आइटम है ये आइसक्रीम
जिसे देखकर काफी बुरा लगता था. यही नहीं उन बुजुर्गों के परिवार वाले भी अक्सर डिमांड करते थे कि कुछ शुगर फ्री आइटम भी आप लॉन्च करिए. बस लोगों की डिमांड की वजह से ही इस आइसक्रीम सेंटर ने तीन तरह से शुगर फ्री आइटम को लांच किया.

इसमें पहले नंबर पर है कुल्फी, कुल्फी में दो प्रकार है अंजीर कुल्फी और केसर पिस्ता और आइसक्रीम की बात करें तो वनीला, शाही कुल्फी, चौकों आलमंड, शाही अंजीर जैसे आइटम शुगर फ्री हैं. इनकी कीमत मात्र 60 रुपए से शुरू है और ये आइटम लोगों को इतना पसंद आ रहे हैं कि रोज आउट ऑफ स्टॉक हो रहे हैं.

खाने के लिए पहुंचें यहां
अगर आप भी शुगर फ्री आइटम का स्वाद लेना चाहते हैं, तो पहुंच जाएं कूल स्कूप आइसक्रीम सेंटर. जिनकी एक ब्रांच दिल्ली के जेल रोड पर है, जबकि दूसरी ब्रांच राजौरी गार्डन के जे-12 ब्लॉक जे में है. जहां  सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-omg-sugar-free-ice-cream-and-kulfi-unique-initiative-food-delhi-cool-scoop-ice-cream-center-unique-initiative-local18-8784813.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img