Sunday, November 2, 2025
28 C
Surat

Overnight dough health risks। रात का बचे आटे का सेवन कितना सुरक्षित


Leftover Dough Safety Tips : आजकल तेज जीवनशैली में समय बचाना हर किसी की प्राथमिकता बन चुका है. ऐसे में कई लोग रात में बचे हुए गूंथे आटे को फ्रिज में रखकर सुबह उसी से रोटी या पराठा बनाना पसंद करते हैं. यह आदत लगभग हर भारतीय घर में देखने को मिलती है. क्योंकि इससे खाना बर्बाद नहीं होता और सुबह के समय रोटी बनाने में समय की बचत होती है. लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि जिस आटे को आप बिना हिचक इस्तेमाल कर रहे हैं, वह आपकी सेहत के लिए कितना सुरक्षित है? डाइटीशियन भावेश गुप्ता के अनुसार, आटे को ठंडे तापमान यानी लगभग 4 डिग्री सेल्सियस पर फ्रिज में रखने से उसमें सूक्ष्मजीवों की वृद्धि धीमी हो जाती है. इसका अर्थ यह है कि बैक्टीरिया पूरी तरह रुकते नहीं हैं, बल्कि उनका विकास बहुत धीरे हो जाता है. इससे आटा थोड़ी देर तक सुरक्षित रहता है, लेकिन इसके लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है.

-रात के रखे आटे और ताजे आटे में पोषण संबंधी अंतर बहुत ज्यादा नहीं होता. हां, कुछ पोषक तत्व जैसे विटामिन सी, फोलेट और पॉलीफेनॉल थोड़े कम हो सकते हैं, लेकिन यह बदलाव इतने बड़े नहीं हैं कि सेहत पर गंभीर प्रभाव डालें. विशेषकर कामकाजी लोग या अकेले रहने वाले व्यक्ति अगर आटे को एयरटाइट कंटेनर में रखकर फ्रिज में स्टोर करें, तो यह आदत अपेक्षाकृत सुरक्षित मानी जा सकती है.

-लेकिन सुरक्षा का स्तर केवल तापमान पर निर्भर नहीं करता. आटे को गूंथने और रखने का तरीका भी अत्यंत महत्वपूर्ण है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर आटे को साफ और एयरटाइट कंटेनर में रखकर 8 से 12 घंटे तक फ्रिज में रखा जाए, तो इसे सुरक्षित रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि 24 घंटे से अधिक समय तक रखा आटा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है.

Leftover dough safety

-फ्रिज का ठंडा तापमान बैक्टीरिया की वृद्धि को धीमा करता है, लेकिन पूरी तरह नहीं रोकता. यही कारण है कि 12 घंटे के बाद आटे का स्वाद, रंग और गंध बदलने लगती है. यह बदलाव संकेत देता है कि आटा धीरे-धीरे खराब होना शुरू हो गया है. यदि ऐसे आटे का सेवन किया जाए तो यह पेट की समस्याओं और फूड प्वॉइजनिंग का कारण बन सकता है.

आटे को सुरक्षित रखने के उपाय
1. समय पर उपयोग: बचे हुए आटे को 8 से 12 घंटे के अंदर इस्तेमाल करना सबसे सुरक्षित होता है. 24 घंटे से अधिक पुराना आटा कभी भी इस्तेमाल न करें.
2. साफ और बंद कंटेनर: आटे को हमेशा साफ और एयरटाइट कंटेनर में ही फ्रिज में रखें. इससे आटा नमी और बाहरी गंध से सुरक्षित रहेगा.
3. गंध और रंग की जांच: उपयोग से पहले आटे को सूंघें और देख लें. यदि इसमें गंध, रंग या स्वाद में बदलाव दिखाई दे, तो उसे तुरंत फेंक दें.
4. फ्रिज का तापमान: फ्रिज का तापमान हमेशा 4 डिग्री सेल्सियस या उससे कम होना चाहिए. इससे बैक्टीरिया की वृद्धि धीमी हो जाती है और आटा लंबे समय तक सुरक्षित रहता है.
5. स्वच्छता: आटे को गूंथने से पहले हाथ, बर्तन और सतह पूरी तरह साफ हों. यह माइक्रोबियल संक्रमण को कम करता है और आटे को सुरक्षित बनाता है.

Leftover dough safety

-रात के आटे का इस्तेमाल करना पूरी तरह गलत नहीं है, लेकिन इसके लिए सावधानी बेहद जरूरी है. सही तापमान पर सुरक्षित रूप से स्टोर किए गए आटे से आप समय भी बचा सकते हैं और स्वादिष्ट रोटी या पराठा भी बना सकते हैं. इस आदत को अपनाते समय यह ध्यान रखें कि सुरक्षा हमेशा प्राथमिकता होनी चाहिए.

View this post on Instagram




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-leftover-dough-safety-tips-fridge-storage-raat-ka-bacha-atta-khana-kitna-safe-know-what-experts-say-ws-ekl-9789750.html

Hot this week

देर रात खाना खाने का नींद पर क्या होता है असर, जानें?

जर्मन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन न्यूट्रिशन के ट्विन स्टडी...

Topics

देर रात खाना खाने का नींद पर क्या होता है असर, जानें?

जर्मन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन न्यूट्रिशन के ट्विन स्टडी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img