Thursday, October 2, 2025
26 C
Surat

Packets made by Bahraich’s daughter are no less than a health treasure! 10 to 12 grains are ready


Last Updated:

Packet Porridge : इसकी मार्केट में खूब डिमांड हो रही है. 80 रुपये में प्रति किलो बिक रही है. इसे खाने के बाद अगर दोपहर का खाना न मिले तो भी आपकी एनर्जी बड़े आराम से बरकरार रहेगी.

X

मिक्स

मिक्स दलिया!

बहराइच. जिले की बेटी की मिक्स दलिया धमाल मचा रही है. इसे वो तीन-चार तरह की दाल, चावल, अजवाइन, गेहूं और भी कई चीज मिलाकर बनाती है, जिसकी मार्केट में खूब डिमांड हो रही है. जिसको खाने के बाद आप इसमें मिलने वाले अनाज से ही लगा सकते हैं की क्या फायदा होने वाला है.वहीं अगर कीमत की बात करें तो मात्र 80 रुपए में प्रति किलोग्राम के हिसाब से आप इसको लेकर बड़े आराम से ले सकते हैं.
कहां से आया इस दलिया को बनाने का आईडिया!
वैसे तो मार्केट में बहुत सारी दलिया अब पैकेट में भी आने लगी है जो ज्यादातर गेहूं की होती है,लेकिन आज हम जिस दलिया के बारे में आपको बताने जा रहे हैं यह दलिया सारी दलिया से अलग है,जिसको एक दो नहीं बल्कि कई चीजों से मिलाकर बनाया जाता है जिसको बनाने वाली बहराइच के फखरपुर क्षेत्र के आराईकला गाँव की प्रतिभा गुप्ता है, जिन्होंने सोचा इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में क्यों ना कुछ ऐसा बनाया जाए जिससे खाने के बाद लोगों में विटामिन प्रोटीन एनर्जी की कोई कमी ना हो और अपनी इसी सोच के साथ इन्होंने मिक्स दलिया की पैकेट तैयार कर दी.
सेहत का खजाना इस दलिया में इतना कुछ!
सेहत के खजाने की दलिया की बात करें तो निसंदे इसमें मिलने वाली चीज शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है. जिसमें अगर बात की जाए तो गेहूं, उड़द की दाल,मूंग की दाल,तिल, अजवाइन समेत और भी कई आइटम इसमें डाले जाते हैं,तब जाकर यह दलिया तैयार होती है इसमें पड़ने वाले अनाज से ही आप इसकी सेहत का अंदाजा लगा सकते हैं,अगर आप मॉर्निंग में इसकी डाइट लेते हैं तो अगर दोपहर का खाना ना मिलने पर भी आपकी एनर्जी बड़े आराम से बरकरार रहेगी. इस दलिया को अगर चाहे तो आप घर पर भी बड़े आराम से बना सकते हैं,और अगर आप चाहते हैं तो आप बहराइच जिले के फखरपुर क्षेत्र के आराईकला गाँव में आकर प्रतिभा गुप्ता जी के यहां से इसको बड़े आराम से ले सकते हैं,जिसकी कीमत की बात करें तो मात्र ₹80 प्रति केजी के हिसाब से आपको यह मिलने वाला है. जिसको आप शक्ति एप के माध्यम से ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं.

homelifestyle

खजाने से कम नहीं है इस बेटी का ये पैकेट, 12 अनाजों से मिलाकर तैयार करती है इसे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-bahraichs-daughter-packets-health-treasure-12-grains-are-ready-local18-9128147.html

Hot this week

Topics

Purnia SukhSena unique Durga Visarjan tradition for 43 years

Last Updated:October 02, 2025, 21:06 ISTPurnia Durga Visarjan...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img