Last Updated:
पारंपरिक पकोड़े बेसन के घोल में सब्जियां डुबोकर गरम तेल में तले जाते हैं. लेकिन बिना तेल वाले पकोड़े या तो एयर फ्रायर में बनते हैं या फिर ओवन/अपनी तवे पर रोस्ट करके तैयार किए जा सकते हैं. इनका स्वाद लगभग वैसा ह…और पढ़ें

सामग्री (Ingredients)-
- 1 कप बेसन
- 1-2 बारीक कटी प्याज, आलू या अपनी पसंद की सब्जियां
- 1-2 हरी मिर्च बारीक कटी
- 1 चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट
- हरा धनिया बारीक कटा
- नमक स्वादानुसार
- हल्का गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर
- 1 चम्मच तेल (सिर्फ ग्रीसिंग के लिए)
- पानी जरूरत अनुसार

बनाने की विधि-
-सबसे पहले बेसन को एक बर्तन में लें और उसमें नमक, मसाले, हरी मिर्च और धनिया डालें.
-अब इसमें बारीक कटी सब्जियां और अदरक-लहसुन पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
-जरूरत के हिसाब से पानी डालते हुए थोड़ा गाढ़ा घोल तैयार करें.
-अगर एयर फ्रायर का इस्तेमाल करना हो तो एयर फ्रायर ट्रे को हल्का सा ग्रीस कर लें और उसमें छोटे-छोटे हिस्से डाल दें.
-180 डिग्री पर करीब 10-12 मिनट तक बेक करें. बीच में एक बार पलट दें ताकि दोनों ओर से सुनहरे हो जाएं.
-अगर ओवन इस्तेमाल करना चाहें तो पहले से प्रीहीटेड ओवन में 15 मिनट तक 200 डिग्री पर बेक करें.
-नॉन-स्टिक तवे पर भी इन्हें कम से कम तेल में सेंक कर बनाया जा सकता है.

फायदे-
बिना तेल के बने पकोड़े हल्के होते हैं और आसानी से पच जाते हैं. इनमें कैलोरी कम होती है, इसलिए डाइट पर रहने वाले लोग भी इन्हें खा सकते हैं. बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी यह हेल्दी स्नैक है. इनका स्वाद कुरकुरा और चटपटा बना रहता है, जिससे आपको पारंपरिक पकोड़े की कमी महसूस नहीं होगी.
बिना तेल के बने पकोड़े स्वाद और सेहत का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं. जहां डीप फ्राइड पकोड़े मोटापा और बीमारियों का कारण बन सकते हैं, वहीं ये हेल्दी वर्जन पकोड़े आपका दिल जीत लेंगे. अगली बार जब बारिश में पकोड़े खाने का मन हो, तो इस आसान और हेल्दी रेसिपी को ज़रूर आजमाएं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-pakora-without-oil-recipe-simple-way-to-make-healthy-snacks-without-deep-frying-follow-step-by-step-ws-el-9604222.html