Monday, November 10, 2025
18.5 C
Surat

PG Pani Puri Wali: इस लड़की की मेहनत के आगे असफलता ने जोड़े हाथ…बनाई अलग पहचान, सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग


बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ की रहने वाली रवीना खांडे ने यह साबित कर दिखाया है कि अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई भी काम छोटा नहीं होता. पढ़ाई पूरी करने के बाद जहां अधिकतर लोग नौकरी की तलाश में रहते हैं, वहीं रवीना ने स्वरोजगार को चुना और ‘PG पानी पुरी वाली’ के नाम से अपनी अलग पहचान बनाई. सोशल मीडिया पर वायरल होकर लोगों के दिलों तक पहुंचने वाली रवीना आज न केवल गुपचुप और मोमोज बेचकर अपनी रोजी-रोटी कमा रही है, बल्कि आत्मनिर्भरता की मिसाल भी पेश कर रही है. उनकी मेहनत और दृढ़ संकल्प की कहानी हर किसी के लिए प्रेरणा है.

जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ की रहने वाली रवीना ने अपनी स्कूली पढ़ाई वहीं से की. डिग्री के बाद उन्होंने डीसीए कंप्यूटर कोर्स पूरा किया. पढ़ाई के बाद रवीना ने पामगढ़ में पानी पुरी बेचने का काम शुरू किया. अपनी मेहनत और व्यवसाय को बढ़ाने की चाह में एक साल पहले उन्होंने बिलासपुर आकर ‘PG पानी पुरी’ के नाम से ठेला लगाना शुरू किया.

गुपचुप और मोमोज की बढ़ती लोकप्रियता
रवीना का ठेला बिलासपुर के सेंट्रल लाइब्रेरी के पास स्थित है, जहां बड़ी संख्या में लोग गुपचुप और मोमोज खाने आते हैं. उनके भाई निखिल खांडे भी स्टॉल पर उनकी मदद करते हैं. रोजाना रवीना 1000 रुपये तक कमा लेती हैं, जिससे उनकी महीने की अच्छी-खासी आमदनी हो जाती है.

सोशल मीडिया से बनी पहचान
रवीना ने अपनी दिनचर्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर शॉर्ट्स और रील्स बनाना शुरू किया. लोग उनके वीडियो को पसंद करते हैं और खासतौर पर पानी पुरी खाने उनके ठेले तक पहुंचते हैं.

परिवार का सहारा बनी रवीना
रवीना ने बताया कि उनके पिता का स्वर्गवास उनके बचपन में ही हो गया था. परिवार में उनकी मां, दो भाई और भाभी हैं. छोटे भाई निखिल पानी पुरी और मोमोज बेचने में उनकी मदद करते हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने का काम भी संभालते हैं. रवीना खांडे ने दिखाया है कि लगन और मेहनत से कैसे अपनी पहचान बनाई जा सकती है. उनकी कहानी उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जो स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने की सोच रखते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-bilaspur-pg-pani-puri-wali-raveena-made-a-special-identity-with-hard-work-and-passion-viral-on-social-media-local18-8864573.html

Hot this week

सोमवार को न भूलें भोलेनाथ का भजन, आसानी से पूरा होगा रुका हुआ काम, जानें फायदे

https://www.youtube.com/watch?v=n1mcGjcbtdg सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित माना...

Topics

सोमवार को न भूलें भोलेनाथ का भजन, आसानी से पूरा होगा रुका हुआ काम, जानें फायदे

https://www.youtube.com/watch?v=n1mcGjcbtdg सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित माना...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img