Tuesday, September 23, 2025
25.5 C
Surat

Pind Khajur: भरतपुर में धमाल मचा रहा महाराष्ट्र का पिंड खजूर, शरीर में बढ़ाएगा खून की मात्रा, पाचन भी होगा मजबूत



 भरतपुर. भरतपुर के बाजारों में इन दिनों पिंड खजूर की खूब चर्चा हो रही है. महाराष्ट्र से आने वाला यह विशेष प्रकार का खजूर सर्दियों के मौसम में भरतपुरवासियों की खास पसंद बनता जा रहा है. इसकी बढ़ती लोकप्रियता का मुख्य कारण इसका स्वाद, गुणवत्ता और इसमें मौजूद पोषक तत्व हैं. ठंड के मौसम में पिंड खजूर न केवल शरीर को गर्म रखने में मदद करता है बल्कि यह भरपूर ऊर्जा प्रदान करने वाला भी माना जाता है.

भरतपुर में है इसका खास चलन 
पिंड खजूर में आयरन, फाइबर और विटामिन की प्रचुर मात्रा होती है. जो इसे हर उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद बनाती है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी इसे काफी पसंद कर रहे हैं. ठंड में इसे दूध के साथ खाने का चलन भरतपुर में काफी बढ़ गया है. गर्म दूध में पिंड खजूर डालकर पीने से शरीर को तुरंत ऊर्जा मिलती है और इससे ठंड से बचाव होता है. यही नहीं भरतपुरवासी इसे अपने मेहमानों के स्वागत में भी बड़े चाव से पेश करते हैं.

नियमित सेवन से बढ़ती है इम्यूनिटी
पिंड खजूर के लाभकारी गुण इसे और भी खास बनाते हैं. ठंड के मौसम में इसे खाने से शरीर मे गर्मी बनी रहती है. इसमें मौजूद आयरन खून की कमी को दूर करने में सहायक होता है. जबकि फाइबर पाचन तंत्र को मजबूत करता है. इसका नियमित सेवन इम्यूनिटी को भी बढ़ाता है. जिससे सर्दी जुकाम जैसी समस्याओं से बचाव होता है. भरतपुर के बाजारों में इन दिनों पिंड खजूर की मांग तेजी से बढ़ रही है.

ठंड से बचाव का प्राकृतिक उपाय
अब इसकी कीमत 100 रूपये से लेकर 300 रूपये प्रति किलो तक है. यह गुणवत्ता और प्रकार के अनुसार अलग-अलग दाम में उपलब्ध है. शहर के लोग इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना रहे हैं. सुबह के नाश्ते में दोपहर के भोजन के बाद या शाम के दूध के साथ पिंड खजूर हर समय के लिए उपयुक्त है. भरतपुर में पिंड खजूर का स्वाद और सेहतमंद गुण इसे सर्दियों के मौसम में सेहत का खजाना बना रहे हैं. यह न केवल ऊर्जा का स्रोत है बल्कि सर्दियों की ठंड से बचाव का प्राकृतिक उपाय भी है.

FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 21:42 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-pind-dates-from-maharashtra-are-making-a-splash-in-bharatpur-and-have-become-the-first-choice-of-people-in-cold-weather-local18-8925846.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img