Last Updated:
कश्मीर की अनारदाना चटनी अपने खट्टे-मीठे स्वाद और औषधीय गुणों के लिए मशहूर है, जो पाचन, इम्यूनिटी और स्किन के लिए फायदेमंद है. यह रोज़ाना खाने के साथ परोसी जाती है.
भारत के हर कोने में चटनियों का अपना अलग स्वाद और अंदाज होता है, लेकिन कश्मीर की अनारदाना चटनी (Pomegranate Seed Chutney) की बात ही कुछ और है. यह चटनी न सिर्फ अपने खट्टे-मीठे और मसालेदार स्वाद के लिए जानी जाती है, बल्कि इसके सेहतमंद गुण भी इसे खास बनाते हैं. कश्मीर के घरों में इस लाल दाने वाली चटनी को रोज़ाना के खाने के साथ परोसा जाता है. चावल, रोटी, या कबाब किसी भी व्यंजन के साथ इसका स्वाद लाजवाब लगता है. अनारदाना (सूखे अनार के दाने) से बनी यह चटनी पेट के लिए फायदेमंद होती है और खाने के स्वाद को कई गुना बढ़ा देती है.
चलिए जानें अनारदाना चटनी बनाने की पारंपरिक रेसिपी. कश्मीर में इस चटनी को बनाने का तरीका बहुत सरल है, लेकिन स्वाद बेहद गहरा और पारंपरिक होता है. इसके लिए जरूरत होगी–
2 बड़े चम्मच अनारदाना (सूखे अनार के दाने)
2-3 हरी मिर्चें
1 छोटा टुकड़ा- अदरक
एक मुट्ठी -धनिया पत्ते
स्वादानुसार- नमक
आधा चम्मच- भुना जीरा पाउडर
थोड़ा सा पानी पीसने के लिए

बनाने की विधि:
सबसे पहले अनारदाना को हल्का भून लें या गर्म पानी में 10-15 मिनट के लिए भिगो दें, ताकि वह नरम हो जाए. अब मिक्सर में अनारदाना, हरी मिर्च, अदरक, धनिया पत्ते और नमक डालें. थोड़ा पानी डालकर इसे दरदरा पीस लें. अंत में भुना जीरा डालें और एक बार फिर हल्का ब्लेंड करें. इसे बहुत बारीक नहीं पीसें. दरदरेपन में ही इसका असली स्वाद छिपा है. चाहें तो इसमें थोड़ा नींबू का रस भी मिला सकते हैं, जिससे इसका स्वाद और भी ताज़गीभरा हो जाएगा.
सेहत के फायदे भी लाजवाब
अनारदाना चटनी न सिर्फ स्वाद में खट्टी-मीठी होती है बल्कि पाचन के लिए भी बेहद फायदेमंद है. यह गैस, अपच और एसिडिटी जैसी समस्याओं को कम करती है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर से टॉक्सिन्स निकालने में मदद करते हैं और स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं. इसके अलावा, यह इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाती है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करती है. नियमित रूप से इसे खाने से भूख भी खुलती है और शरीर को एनर्जी मिलती है.
किसके साथ खाएं अनारदाना चटनी
कश्मीर में लोग इसे खासतौर पर राजमा-चावल, पकौड़े, पराठे, या कबाब के साथ खाते हैं. इसका स्वाद इतना यूनिक है कि यह साधारण खाने को भी स्पेशल बना देता है. ठंड के मौसम में यह शरीर को गर्म रखती है और खाने को बैलेंस्ड बनाती है.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-medicinal-benefits-and-traditional-taste-of-kashmir-anardana-chutney-know-recipe-ws-ekl-9786896.html







