Last Updated:
Quick Potato Breakfast Ideas: अगर रोज़-रोज़ आलू पराठा बनाकर बोर हो गए हैं, तो इस बार नाश्ते में ट्राई करें पोटैटो पैनकेक! यह हेल्दी, टेस्टी और फूली-फूली टेक्सचर वाली रेसिपी आपके ब्रेकफास्ट को और भी मज़ेदार बना …और पढ़ें

ब्रेकफास्ट में आलू पराठे की जगह पोटैटो पैनकेक ज़रूर ट्राई करें.
हाइलाइट्स
- आलू पराठा की जगह पोटैटो पैनकेक ट्राई करें.
- पोटैटो पैनकेक हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट है.
- पोटैटो पैनकेक बनाने में आसान और बच्चों की फेवरेट है.
Soft Potato Pancakes recipe: हर सुबह नाश्ते में वही आलू पराठा देखकर अगर आपको भी उक्ताहट महसूस करते हैं, तो घबराइए नहीं! आप आलू से ही मजेदार और सॉफ्ट पोटैटो पैनकेक ट्राई कर सकते हैं. यह बाहर से जितना क्रिस्पी दिखता है, अंदर से रूई जैसा सॉफ्ट और तरह-तरह की सब्जियों के मजेदार फ्लेवर से भरपूर होता है. यही नहीं, आप बिना ज्यादा मेहनत के ही इस रेसिपी को तैयार कर सकते हैं. अगर आपने एक बार इस डिश को ब्रेकफास्ट में बना दिया तो यकीन मानिए, बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी की यह फेवरेट बन जाएगी. तो अब नाश्ते में कुछ नया ट्राई करने के लिए आप जल्दी से रेसिपी नोट करें और अपने किचन में तैयार करें ये स्वाद से भरपूर पोटैटो पैनकेक!
सामग्री:
आलू – 2 (उबले हुए)
दही – 40 ग्राम
सूजी – 90 ग्राम
बेसन – 2 टेबलस्पून
नमक – 1 टीस्पून
पानी – 200 मिली
प्याज – 1 (बारीक कटा हुआ)
टमाटर – 1 (बारीक कटा हुआ
हरा धनिया – थोड़ा सा
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-soft-potato-pancakes-at-home-with-aloo-and-veggies-follow-these-simple-steps-good-for-health-try-easy-breakfast-potato-recipe-9066488.html