Sunday, September 21, 2025
25.2 C
Surat

potato peel chips crispy snack recipe


Last Updated:

Potato Peel Chips Recipe:आलू के छिलके अक्सर हमारे किचन में बेकार समझकर फेंक दिए जाते हैं. इसका पोटैटो पील्स चिप्स बनाकर स्वादिष्ट और पौष्टिक स्नैक तैयार किया जा सकता है. नीचे इसकी रेसिपी दी गई है.

दरभंगा: आलू के छिलके अक्सर हमारे किचन में बेकार समझकर फेंक दिए जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन छिलकों में फाइबर, विटामिन-सी, आयरन और पोटैशियम भरपूर मात्रा में होते हैं? ये पोषक तत्व न सिर्फ इम्यूनिटी को मजबूत बनाते हैं बल्कि पाचन को भी दुरुस्त रखते हैं. ऐसे में हम उन छिलकों से चिप्स बना सकते हैं. जो खाने में काफी टेस्टी लगते हैं.

आलू के छिलकों से पोटैटो पील्स चिप्स बनाने की विधि
आलू के छिलकों से पोटैटो पील्स चिप्स बनाने के लिए आपको निम्नलिखित सामग्री की आवश्यकता होगी. 2 कप आलू के छिलके, तेल तलने या बेक करने के लिए, नमक स्वादानुसार, लाल मिर्च पाउडर आधा छोटा चम्मच, चाट मसाला आधा छोटा चम्मच, काली मिर्च पाउडर एक चौथाई छोटा चम्मच, हल्दी एक चुटकी या ऑप्शनल, नींबू का रस 1 छोटा चम्मच.

ऐसे बनाएं पोटैटो पील्स चिप्स 
आलू के छिलकों को बारीक और पतला छीलें. आलू छीलते समय छिलकों को बारीक और पतला छीलें, ताकि वे क्रिस्पी बनें. छिलकों को अच्छी तरह पानी में धोकर सुखा लें, ताकि उन पर मिट्टी या धूल न रह जाए. एक कड़ाही में तेल गरम करें और जब तेल गरम हो जाए तो आलू के छिलकों को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में डालकर गोल्डन और क्रिस्पी होने तक तलें. तले हुए छिलकों पर नमक, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला और नींबू का रस छिड़कें.

ऐसे करें बेक

आप चाहें तो छिलकों को बेकिंग ट्रे में फैलाकर 180 डिग्री सेल्सियस पर 12 से 15 मिनट तक बेक कर सकते हैं. आलू के छिलकों से पोटैटो पील्स चिप्स बनाना एक स्वादिष्ट और पौष्टिक विकल्प है. इससे न सिर्फ फूड वेस्टेज कम होता है, बल्कि आपको एक स्वादिष्ट और क्रिस्पी स्नैक भी मिलता है. तो अगली बार आलू छीलते समय छिलकों को फेंकने से पहले एक बार जरूर सोचें और इन्हें क्रिस्पी और मजेदार पोटैटो पील्स चिप्स में बदलें.

authorimg

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

फेंकिए मत! आलू के छिलकों से बनाएं क्रिस्पी चिप्स, मिनटों में तैयार करें डिश


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-potato-peel-chips-crispy-snack-recipe-local18-ws-l-9651004.html

Hot this week

Topics

Sharadiya Navratri Vastu based worship brings Maa Durga blessings

Last Updated:September 21, 2025, 16:29 ISTNavratri Vastu Tips:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img