Last Updated:
अचानक मेहमान आने पर किचन हैक्स अपनाकर आप जल्दी रोटियां बना सकती हैं, जिससे समय भी बचेगा और मेहमानों को आपकी मेहनत का एहसास होगा.

सबसे पहले रोटियां बेलने की प्रक्रिया को आसान बनाना जरूरी है. सामान्य बेलन का इस्तेमाल करने में वक्त ज्यादा लगता है, लेकिन अगर आपके पास चपाती प्रेस है तो काम तुरंत आसान हो जाता है. इससे आप सेकेंडों में लोई को गोल और पतली रोटी में बदल सकती हैं. इतना ही नहीं, अगर बेलन ही इस्तेमाल करना है तो एक बार में कई लोइयां बेलकर किसी प्लेट या ट्रे में रख लें और फिर उन्हें सेकें. इससे काम की स्पीड दोगुनी हो जाएगी.

आखिर में, रोटियां बनाने को टीमवर्क में बदलना भी बहुत फायदेमंद होता है. घर में मौजूद सदस्य मिलकर अलग-अलग काम करें—कोई आटा बेलने का, कोई रोटी सेंकने का और कोई सर्व करने का जिम्मा संभाल ले. जब सब मिलकर काम करेंगे तो पूरा खाना मिनटों में तैयार हो जाएगा और आपको अकेले थकान भी महसूस नहीं होगी. कुल मिलाकर, जब भी अचानक घर पर मेहमान आएं तो घबराने की बजाय इन आसान हैक्स को अपनाएं. इससे आपका समय भी बचेगा और मेहनत भी कम लगेगी. मेहमानों को भी यह महसूस होगा कि आपने बड़े आराम से, बिना किसी तनाव के उनके लिए खाना तैयार किया है. तो अगली बार जब घर पर भीड़ हो जाए तो याद रखिए, रोटियां झटपट बनाने के ये छोटे-छोटे टिप्स आपके काम को बेहद आसान बना देंगे.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-perfect-gol-roti-fast-kitchen-hacks-to-speed-up-making-roti-for-big-family-ws-ekl-9580930.html