रामपुर: क्या आप किसी खास मौके पर दोस्तों या परिवार के साथ स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेना चाहते हैं, लेकिन बजट को लेकर परेशान हैं? अब मात्र 3000 रुपए में 20 लोगों के लिए एक शानदार दावत का आनंद उठाया जा सकता है. यह बजट फ्रेंडली ऑफर जीना इनायत खां, रामपुर शमा लजीज पर उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जो स्वाद और गुणवत्ता के साथ-साथ अपने खर्च का भी ध्यान रखना चाहते हैं.
जानें फूड रेसिपी में क्या-क्या होगा
इस खास पैकेज में स्वादिष्ट बिरयानी, चिकन ग्रेवी, 40 रोटियां, ताजा सलाद और दही चटनी शामिल है. इस पूरे मेन्यू को खासतौर से उन लोगों के लिए तैयार किया गया है, जो अपने खास अवसरों पर बेहतरीन भोजन का लुत्फ उठाना चाहते हैं, लेकिन ज्यादा खर्च से बचना चाहते हैं. चाहे जन्मदिन हो, परिवार का गेट-टुगेदर हो या कोई छोटी पार्टी. यह मेन्यू बड़े परिवारों और छोटी पार्टियों के लिए एक आदर्श विकल्प साबित हो रहा है.
यह रेस्टोरेंट आपके जेब का रखता है ख्याल
खासकर ऐसे समय में जब लोग साधारण, लेकिन स्वादिष्ट भोजन की तलाश में होते हैं. यह पैकेज न केवल उनकी उम्मीदों पर खरा उतरता है, बल्कि स्वाद के साथ-साथ उनकी जेब का भी ख्याल रखता है. इस शानदार डील ने स्थानीय लोगों के बीच खास लोकप्रियता हासिल की है.
अगर आप भी अपने मेहमानों को एक यादगार दावत देना चाहते हैं, तो यह ऑफर आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. इसके साथ ही यहां शादी और पार्टी के लिए भी ऑर्डर बुक किए जा सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 10:21 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-jeena-inayat-khan-shama-lazeez-restaurant-delightful-food-biryani-enjoyment-budget-friendly-feast-rampur-news-local18-8810709.html