Thursday, November 6, 2025
31 C
Surat

Recipe: कुकर-कढ़ाई में ऐसे पकाएं शकरकंद, नहीं होगी कोयले या अंगीठी की जरूरत, भूल नहीं पाएंगे स्वाद – Bihar News


Last Updated:

Sweet Potato Recipe: सर्दियों में भुनी हुई शकरकंद का स्वाद लेने के लिए शहरों में कोयले या अंगीठी की ज़रूरत नहीं है. इसे घर के कुकर और कढ़ाई में ही आसानी से तैयार किया जा सकता है. जिससे शकरकंद अंदर तक मुलायम और बाहर से सौंधी बनती है. फटाफट नोट करें आसान रेसिपी…

ख़बरें फटाफट

कुकर-कढ़ाई में ऐसे पकाएं शकरकंद, नहीं होगी कोयले या अंगीठी की जरूरततस्वीर 

सीतामढ़ीः सर्दियों में गरमागरम भुनी हुई शकरकंद की खुशबू ही भूख जगा देती है, लेकिन शहरों में कोयला या अंगीठी जैसी सुविधा मिल पाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में सीतामढ़ी की रहने वाली सुनीता देवी ने एक ऐसा आसान घरेलू तरीका बताया है, जिससे घर के कुकर और कढ़ाई में ही बिल्कुल चूल्हे जैसी सौंधी शकरकंद तैयार की जा सकती है. खास बात यह है कि इस तरीके में न तो कोयले की जरूरत है और न ही किसी बड़े तंदूर की, फिर भी शकरकंद अंदर तक मुलायम और बाहर से हल्की भुनी हुई मिलती है.

सुनीता देवी के अनुसार शकरकंद को भूनने से पहले उसे अच्छी तरह पानी से धोना बेहद जरूरी है, ताकि मिट्टी का कण भी न बचे. इसके बाद हल्का सा घी लगाकर शकरकंद को चारों तरफ से ग्रीस कर देना चाहिए. घी न केवल स्वाद बढ़ाता है बल्कि भुनाई के दौरान नमी को भी बरकरार रखता है. ग्रीसिंग के बाद हर शकरकंद को एल्युमिनियम फॉइल में अलग-अलग अच्छी तरह लपेटना चाहिए, ताकि वह अपने ही रस में पककर और भी सौंधी बन जाए.

धीमी आंच पर पकाएं
सुनीता देवी कुकर वाले तरीके को सबसे आसान बताती हैं. वे कहती हैं कि खाली कुकर में फॉइल में लिपटी शकरकंद रखें और साथ में एक छोटा गीला तौलिया डाल दें. यह तौलिया कुकर में हल्की भाप बनाए रखता है और कुकर को ज्यादा गर्म होने से बचाता है. पहले एक मिनट तेज आंच दें, फिर गैस को बिल्कुल धीमा कर लगभग 10 मिनट तक पकाएं. इस दौरान शकरकंद धीरे-धीरे भुनती है और चूल्हे जैसी खुशबू आने लगती है. यह तरीका सुरक्षित भी है और जल्दी भी तैयार हो जाता है.

कढ़ाई में भूनने का तरीका भी सुनीता देवी ने बताया है. इसके लिए कढ़ाही में मोटी परत में नमक बिछाकर उस पर फॉइल से लिपटी शकरकंद रख दी जाती है. ढक्कन लगाकर सिर्फ 4–5 मिनट धीमी आंच पर पकाएं. नमक की गर्मी और कढ़ाही की बंद भाप मिलकर शकरकंद को वैसा ही सौंधा स्वाद देती है जैसा अंगीठी में आता है. इस आसान घरेलू ट्रिक से आप शहर में बैठे ही गांव वाली भुनी शकरकंद का मजा ले सकते हैं.

authorimg

Prashun Singh

मीडिया में 6 साल का अनुभव है. करियर की शुरुआत ETV Bharat (बिहार) से बतौर कंटेंट एडिटर की थी, जहां 3 साल तक काम किया. पिछले 3 सालों से Network 18 के साथ हूं. यहां बिहार और झारखंड से जुड़ी खबरें पब्लिश करता हूं.

मीडिया में 6 साल का अनुभव है. करियर की शुरुआत ETV Bharat (बिहार) से बतौर कंटेंट एडिटर की थी, जहां 3 साल तक काम किया. पिछले 3 सालों से Network 18 के साथ हूं. यहां बिहार और झारखंड से जुड़ी खबरें पब्लिश करता हूं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

कुकर-कढ़ाई में ऐसे पकाएं शकरकंद, नहीं होगी कोयले या अंगीठी की जरूरत


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-cook-sweet-potatoes-in-cooker-or-pan-know-easy-way-local18-ws-kl-9821415.html

Hot this week

Mercury in 3rd house effects। बुध के तीसरे भाव के प्रभाव

Mercury In 3rd House: कुंडली में बुध को...

Topics

Mercury in 3rd house effects। बुध के तीसरे भाव के प्रभाव

Mercury In 3rd House: कुंडली में बुध को...

दिल्ली में सस्ते कंबल खरीदने के लिए आजाद मार्केट सहित 5 मशहूर बाजार.

दिल्ली में सर्दियों के लिए सस्ते कंबल खरीदने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img