Monday, October 27, 2025
26 C
Surat

Recipe: बना लिया ये चोखा तो दाल-सब्जी की नहीं पड़ेगी जरूरत, ऐसे ही चट होगी पूरी प्लेट! ऐसा होता है बिहारी मिर्च चोखा


Last Updated:

Bihar Mirch Chokha Recipe: बिहार में बनने वाले बहुत प्रकार के चोखों में से एक है मिर्च चोखा. इसका स्वाद इतना गजब होता है कि बिना सब्जी या दाल के ही पूरी थाली साफ हो जाती है. स्टफ पराठों के साथ ये बेहद कमाल लगता है.

food

बिहार की रसोई अपने पारंपरिक स्वाद और देसी तड़के के लिए जानी जाती है. यहां का हर व्यंजन मिट्टी की सोंधी खुशबू से जुड़ा होता है. इन्हीं में से एक लोकप्रिय और लाजवाब डिश है मिर्च का चोखा, जिसे लोग खासकर लिट्टी, सत्तू पराठा या दाल-चावल के साथ खाना पसंद करते हैं. इसका तीखा, खट्टा और मसालेदार स्वाद इसे बिहार की असली पहचान बनाता है.

food

मिर्च का चोखा बनाने के लिए सबसे पहले आपको चाहिए – 10 से 12 हरी मिर्च (थोड़ी बड़ी और कम तीखी), 1 प्याज बारीक कटा हुआ, 4–5 लहसुन की कलियां, 1 छोटा टमाटर, 1 नींबू या थोड़ा अमचूर पाउडर, स्वादानुसार नमक, थोड़ा सरसों का तेल और कुछ धनिया पत्ते सजावट के लिए. अगर आप इसे और भी स्वादिष्ट बनाना चाहें तो थोड़ा भुना जीरा पाउडर या सत्तू भी मिला सकते हैं.

food

सबसे पहले हरी मिर्च और लहसुन को सीधी आंच पर या तवे पर हल्का सा भून लें. अगर चाहें तो इन्हें अंगीठी या गैस फ्लेम पर सीधा सेंक सकते हैं, इससे एक खास देहाती खुशबू आती है. टमाटर को भी इसी तरह हल्का सा भून लें ताकि उसकी खटास और स्वाद दोनों अच्छे से खुल जाएं. भुनी हुई मिर्च, लहसुन और टमाटर को कुछ देर ठंडा होने दें.

food

अब भुनी हुई मिर्च, लहसुन और टमाटर को सिल-बट्टे पर या मिक्सर में दरदरा पीस लें. ध्यान रखें कि यह बिल्कुल बारीक पेस्ट न बने, बल्कि थोड़ा मोटा टेक्सचर रहे. इसमें नमक, थोड़ा सरसों का तेल और नींबू का रस डालें. अब इसमें कटा हुआ प्याज और थोड़ा धनिया पत्ता मिलाएं. अच्छे से हाथों से मिक्स करें ताकि सभी स्वाद एक-दूसरे में घुल जाएं.

food

आपका बिहारी स्टाइल मिर्च का चोखा तैयार है. इसे मिट्टी की कटोरी या स्टील के छोटे बाउल में निकालकर ऊपर से थोड़ा सरसों तेल डालें. इसका तीखा और खट्टा स्वाद लिट्टी, चोखा, चावल-दाल या सत्तू पराठे के साथ खूब जंचता है. यह न केवल स्वाद बढ़ाता है बल्कि भूख भी दोगुनी कर देता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

बना लिया ये चोखा तो दाल-सब्जी की नहीं पड़ेगी जरूरत, ऐसे ही चट होगी पूरी प्लेट!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-bihar-mirch-ka-chokha-recipe-spicy-tangy-easy-to-make-enhances-taste-local18-ws-l-9782073.html

Hot this week

Shukra Dasha career impact। शुक्र का दसवें भाव प्रभाव और उपाय

Venus In 10th House: शुक्र का ग्रह हमारे...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img