Thursday, October 2, 2025
28 C
Surat

Recipe: बेहद लजीज है रायपुर मोतीबाग चौपाटी का चिकन रोल, नोट करें रेसिपी – Chhattisgarh News


Last Updated:

Recipe: दुकानदार सफी अहमद बताते हैं कि उनके चिकन रोल की खासियत के कारण दूर दूर से चखने शौकीन होते हैं. यूनिक रेसिपी में सब कुछ है.

रायपुर : राजधानी रायपुर की मोतीबाग चौपाटी खानपान के शौकीनों के लिए खास जगह मानी जाती है. यहां हर तरह का स्ट्रीट फूड मिल जाता है, लेकिन नॉनवेज प्रेमियों के लिए सफी अहमद का तैयार किया गया चिकन रोल सबसे ज्यादा चर्चित है. इसका स्वाद ऐसा है कि लोग एक बार चखने के बाद बार-बार यहां लौटते हैं.

सफी अहमद बताते हैं कि उनके चिकन रोल की खासियत इसकी यूनिक रेसिपी है. इसे बनाने की प्रक्रिया देखने भर से ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. सबसे पहले अदरक-लहसुन का पेस्ट, बारीक कटी पत्ता गोभी और शिमला मिर्च को गर्म तेल में भूना जाता है. इसके बाद छोटे-छोटे चिकन के टुकड़े डालकर पकाए जाते हैं.

स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें पांच खास तरह के मसाले डाले जाते हैं चिकन मसाला, वाइट पेपर, अजीनोमोटो, नमक और सफी का पर्सनल सीक्रेट गरम मसाला. यही मसाले चिकन रोल को अलग पहचान दिलाते हैं। इसके साथ ही तीन प्रकार की सॉस चिली सॉस, टोमैटो सॉस और सोया सॉस मिलाई जाती है. स्वाद को और तीखा और चटपटा बनाने के लिए इसमें हल्का सा विनेगर और उनका स्पेशल सेजवान भी डाला जाता है.

इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से भूंजकर एक मसालेदार चिकन की फिलिंग तैयार की जाती है. इसके बाद रोल बनाने के लिए खास तरीके से तैयार की गई रोटी पर अंडे का लेप लगाया जाता है. फिर उसमें इस मसालेदार चिकन को भरकर रोल तैयार किया जाता है.

कीमत भी लोगों की जेब के मुताबिक है। सिर्फ 80 रुपए में मिलने वाला यह चिकन रोल न केवल युवाओं बल्कि पूरे परिवार के बीच लोकप्रिय है. सफी अहमद का कहना है कि रोजाना करीब 50 से ज्यादा चिकन रोल की बिक्री हो जाती है और वीकेंड पर यह आंकड़ा दोगुना भी हो जाता है.

मोतीबाग चौपाटी पर शाम होते ही ग्राहकों की भीड़ जुटने लगती है. यहां आने वाले फूड लवर्स का कहना है कि रायपुर में चिकन रोल तो कई जगह मिलते हैं, लेकिन सफी का रोल स्वाद और गुणवत्ता के मामले में सबसे अलग है. यही वजह है कि उनका नाम धीरे-धीरे पूरी चौपाटी में मशहूर हो गया है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Recipe: बेहद लजीज है रायपुर मोतीबाग चौपाटी का चिकन रोल, नोट करें रेसिपी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-amazing-chicken-roll-is-available-at-moti-bagh-chowpatty-in-raipur-this-is-the-recipe-local18-ws-l-9583571.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img