Wednesday, October 1, 2025
28 C
Surat

Recipe: 5 मिनट में बनाएं मारवाड़ी स्टाइल पापड़ की सब्जी, दही की ग्रेवी, लहसुन-अदरक का छौंक, दीवाने हो जाएंगे लोग!


Last Updated:

Marwadi Style Papad Sabji: घर में सब्जी न हो या कुछ अलग खाने का मन हो तो यह 10 मिनट में बनने वाली मारवाड़ी स्टाइल पापड़ की सब्जी जरूर ट्राय करें. इसे बनाना जितना आसान है, यह उतनी ही स्वादिष्ट लगती है. फटाफट तैयार होती है और बच्चे-बूढ़े साथ में दो की जगह चार रोटी खाते हैं.

food

अगर कभी घर में सब्जियां कम पड़ जाएं और पेट कुछ लजीज खाने की डिमांड करे, तब पापड़ की सब्जी से बढ़िया जुगाड़ कोई नहीं. यह सब्जी झटपट बनने वाली डिश है, जो खाने में उतनी ही मजेदार लगती है जितनी यह सुनने में अलग है. खासकर बरसात या सर्दी के दिनों में इसका स्वाद दोगुना हो जाता है.

food

सबसे पहले सामग्री की बात कर लें. इसके लिए चाहिए – 6 से 7 पापड़, 2-3 प्याज़ बारीक कटे हुए, 2 टमाटर प्यूरी या बारीक कटे, हरी मिर्च, अदरक-लहसुन का पेस्ट, दही या मलाई, और मसाले जैसे हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला. साथ ही थोड़ी सी हरी धनिया सजावट के लिए.

food

बनाने की प्रक्रिया शुरू होती है प्याज को सुनहरा भूनने से. एक कढ़ाई में तेल गर्म करें, उसमें जीरा और फिर प्याज डालकर अच्छे से गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें.

food

इसके बाद अदरक-लहसुन का पेस्ट और टमाटर डालकर मसालेदार ग्रेवी तैयार करें. जब मसाले से तेल अलग होने लगे तो इसमें दही डालें और हल्का-सा पकने दें.

food

अब आती है पापड़ की बारी. पापड़ को तवे पर सेंक लें या हल्के तेल में फ्राई कर लें. फिर इन्हें टुकड़ों में तोड़कर तैयार ग्रेवी में डालें. ध्यान रहे, पापड़ को ज्यादा देर तक न पकाएं वरना वे गले-गले हो जाएंगे. बस हल्की-सी उबाल आने तक पकाना ही काफी है. आखिर में ऊपर से गरम मसाला और हरी धनिया डालकर गैस बंद कर दें.

food

इस सब्जी की खासियत यही है कि इसमें कम मेहनत लगती है लेकिन टेस्ट कमाल का होता है. गरमा-गरम पापड़ की सब्जी को चपाती, पराठा या फिर जीरा राइस के साथ परोसें. मेहमानों को खिलाएं तो वाह-वाह की गारंटी है और बच्चों को दें तो वे भी मजे से खा जाएंगे.

food

कहावत है – “जहां पापड़ हो वहां भूख का इलाज पक्का.” तो अगली बार जब सब्जी की कमी सताए, तो इस रेसिपी को ट्राई करें और अपने खाने की थाली को खास बना दें. कोशिश करें कि सब्जी में पापड़ तभी डालें जब खाने जा रहे हों. छोड़ देने पर यह उतना मजेदार नहीं रहता. 

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

5 मिनट में बनाएं मारवाड़ी स्टाइल पापड़ की सब्जी, दही की ग्रेवी, अदरक का छौंक!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-marwadi-style-papad-sabji-recipe-cooking-time-10-minutes-tastes-best-curd-curry-guests-family-members-love-local18-ws-kl-9600337.html

Hot this week

हैदराबाद में बतुकम्मा उत्सव ने दो गिनीज रिकॉर्ड बनाए

Last Updated:October 01, 2025, 13:26 ISTतेलंगाना के बतुकम्मा...

Topics

हैदराबाद में बतुकम्मा उत्सव ने दो गिनीज रिकॉर्ड बनाए

Last Updated:October 01, 2025, 13:26 ISTतेलंगाना के बतुकम्मा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img