Friday, October 10, 2025
25 C
Surat

Republic Day Recipe: 26 जनवरी पर तिरंगा के 3 रंगों से बनाएं सैंडविच, स्वाद में भी बेमिशाल, सीखें बनाने का तरीका


Last Updated:

Republic Day Special Recipe: आज सारा देश 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति के रंगों में सराबोर है. इस मौके पर लोग कई तरह के डिसेज बनाकर खाते हैं. यदि आप भी इस मौके को खास बनाना चाहते हैं तो ‘तिरंगा रेसिपी’…और पढ़ें

26 जनवरी पर तिरंगा के रंगों से बनाएं सैंडविच, स्वाद भी बेमिशाल, सीखें बनाना

गणतंत्र दिवस पर बेहद आसानी से बनाएं तिरंगा सैंडविच.

Republic Day Special Recipe: आज सारा देश 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति के रंगों में सराबोर है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इस मौके पर जगह-जगह कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं. मिठाइयां बांटी जाती हैं. वहीं, कई लोग घरों में कुछ खास पकवान बनाकर इस दिन के उत्साह को डबल कर देते हैं. यदि आप भी इस मौके को खास बनाना चाहते हैं तो कुछ स्पेशल डिशेज तैयार कर सकते हैं. इसके लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं ‘तिरंगा रेसिपी’ यानी तिरंगा सैंडविच. इसे आप 26 जनवरी के मौके पर बनाकर इस दिन को और भी यादगार बना सकते हैं. यह देखने में जितनी सुंदर, स्वाद में उतनी ही स्वादिष्ट और पौष्टिक है. इसे आप घर आए मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस रेसिपी को बनाने का आसान तरीका-

तिरंगा सैंडविच बनाने की सामग्री

– गाजर- कद्दूकस की हुई
– चीज- कद्दूकस किया हुआ
– पालक या हरा धनिया
– उबले आलू
– मेयोनेज या चीज़ स्प्रेड
– ब्रेड स्लाइस
– मक्खन
– नमक- स्वादानुसार

झटपट तिरंगा सैंडविच बनाने का तरीका

घर पर झटपट तरंगा सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड स्लाइस के किनारे काट लें और हल्का मक्खन लगाएं. फिर कद्दूकस की हुई गाजर में थोड़ा चीज़ मिलाएं और इसे ब्रेड की पहली लेयर पर अच्छे से लगाएं. इसके बाद मेयोनेज़ और उबले आलू का एक पेस्ट तैयार करके ब्रेड की दूसरी लेयर पर लगाएं. अब आप पालक की प्यूरी या धनिया चटनी को ब्रेड की तीसरी लेयर पर लगाएं. इस तरह से हमारी तीनों लेयर तैयार हैं. अब इन ब्रेड की लेयर्स को तिरंगे के सीक्वल में एक दूसरे के ऊपर रख कर सेट कर लें. अंत में सैंडविच को एक प्लेट में सजाएं. इस तरह से हमारी स्वादिष्ट तिरंगा सैंडविच बनकर तैयार है. अब आप इसे नारंगी सॉस, हरे धनिये की चटनी या फिर सफेद मेयोनेज के साथ सर्व कर सकते हैं.

homelifestyle

26 जनवरी पर तिरंगा के रंगों से बनाएं सैंडविच, स्वाद भी बेमिशाल, सीखें बनाना


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-republic-day-2025-special-recipe-how-to-make-tiranga-sandwich-follow-these-easy-steps-8986105.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img