Last Updated:
मलाई चाप काजू, मसाले और क्रीम से बनी रिच डिश है, जो पार्टी या फैमिली गेट-टुगेदर के लिए परफेक्ट है. इसका स्वाद रेस्टोरेंट स्टाइल और टेक्सचर मलाईदार होता है.

आइए जानते हैं इसे घर पर बनाने का आसान तरीका…
सामग्री की लिस्ट
चाप– ½ किलो
काजू पेस्ट के लिए- 20-24 भीगे हुए काजू, 1 छोटा अदरक का टुकड़ा, 3 लहसुन की कलियां, 3 हरी मिर्च
मैरिनेशन के लिए- ½ कप दही, तैयार काजू पेस्ट, ½ चम्मच काली मिर्च पाउडर, 1 बड़ा चम्मच चाट मसाला, 1 चम्मच धनिया पाउडर, 1 चम्मच गरम मसाला, 1 चम्मच कसूरी मेथी, 1 चम्मच नमक, ¼ चम्मच क्रीम
सॉटे करने के लिए- 2 बड़े चम्मच मक्खन, 1 मीडियम प्याज बारीक कटा हुआ, ¼ कप क्रीम
View this post on Instagram
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-malai-chaap-recipe-make-restaurant-style-dish-at-home-with-kaju-cream-ws-kl-9594513.html