पालक पनीर न सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि पोषण से भी भरपूर होता है. पालक में मौजूद आयरन, विटामिन C और फाइबर शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं, वहीं पनीर में प्रोटीन और कैल्शियम अच्छी मात्रा में पाया जाता है. इस वजह से यह डिश बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी की पसंद बन जाती है.
-पालक – 500 ग्राम
-पनीर – 200 ग्राम (क्यूब्स में कटे हुए)
-प्याज – 2 (बारीक कटे)
-टमाटर – 2 (बारीक कटे)
-हरी मिर्च – 2
-अदरक – 1 इंच
-लहसुन – 6 7 कलियां
-हरी इलायची – 2
-तेज पत्ता – 1
-दालचीनी – 1 छोटा टुकड़ा
-लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटा चम्मच
-हल्दी – ½ छोटा चम्मच
-धनिया पाउडर – 1 छोटा चम्मच
-गरम मसाला – 1 छोटा चम्मच
-फ्रेश क्रीम – 2 बड़े चम्मच
-नमक – स्वाद के अनुसार
-तेल – 2 बड़े चम्मच
1. सबसे पहले पालक को अच्छी तरह धोकर काट लें. फिर एक बर्तन में पानी गर्म करें और उसमें पालक, हरी मिर्च, अदरक और लहसुन डालकर 3 4 मिनट तक उबालें.
2. अब इसे ठंडे पानी में डालकर ठंडा करें और मिक्सर में स्मूद पेस्ट बना लें.
4. अब इसमें कटे प्याज डालें और सुनहरा होने तक भूनें. फिर टमाटर और नमक डालें. मसाले जैसे हल्दी, लाल मिर्च और धनिया पाउडर भी डालें और तब तक पकाएं जब तक तेल अलग न होने लगे.
7. गैस बंद करें और ऊपर से फ्रेश क्रीम डालकर सजाएं.
कैसे परोसें:
पालक पनीर को गरमा गरम रोटी, नान या जीरा राइस के साथ परोसें. यह डिश पार्टी हो या रोज़ का खाना, हर मौके के लिए एकदम फिट है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-restraunt-style-palak-paneer-at-home-know-the-recipe-step-by-step-in-hindi-ws-ekl-9625611.html