Monday, September 22, 2025
26 C
Surat

Right Way to make Panchamrit । पंचामृत बनाने का सही तरीका जानते हैं आप?


Last Updated:

Right Way to make Panchamrit: पंचामृत तो सभी बनाते हैं, जब घर में पूजा-अनुष्ठान जैसी धार्मिक चीजें होती हैं, लेकिन कुछ पंचामृत को देखकर लगता है कि बस 5 सामग्री को डालकर मिला दिया गया है. पंचामृत बेहद फायदेमंद औ…और पढ़ें

Right Way to make Panchamrit । पंचामृत बनाने का सही तरीका जानते हैं आप?पंचामृत बनाने का सही क्रम और मात्रा जानें.
Right Way to make Panchamrit: घर में कोई पूजा-पाठ, धार्मिक अनुष्ठान होता है तो प्रसाद में देवी-देवताओं को भोज लगाने के लिए फल, फूल, मिठाई, मिश्री, गुड़, तुलसी आदि तो होते ही हैं,लेकिन एक और चीज है, जो पूजा के दौरान जरूर बनाई और चढ़ाई जाती है. वह है पंचामृत. आमतौर पर इसे घर में ही पूजा से पहले बनाया जाता है, लेकिन कुछ लोग इसे बनाने की सही तरीका नहीं जानते हैं. इसमें सही सामग्री नहीं डालते हैं. कुछ लोग तो सिर्फ सामग्री डाल देते हैं और लगता है बन गया पंचामृत. लेकिन, अधिकतर लोगों को पंचामृत बनाने का सही तरीका नहीं पता होता है. आप जानना चाहते हैं पंचामृत बनाने का सही तरीका तो मास्टरशेफ पंकज भदौरिया ने इसकी रेसिपी अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की है.

पंचामृत बनाने के लिए चाहिए 5 चीज

पंचामृत पांच पवित्र सामग्रियों का संयोजन है, जो पांच तत्वों का प्रतिनिधित्व करते हैं.‘पंच’ का अर्थ है पांच और ‘अमृत’ का अर्थ है अमृत-रस. लेकिन यह भी बहुत महत्वपूर्ण है कि पंचामृत बनाने में एक निश्चित क्रम और निश्चित मात्राएं होती हैं. कोई भी सामग्री को कभी भी डालकर मिक्स नहीं कर देना चाहिए. पंचामृत बनाने के लिए सबसे पहले पांच चीजों में क्या डालें, ये जानना भी जरूरी है-

View this post on Instagram




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-right-way-to-make-panchamrit-in-these-5-ingredient-curd-milk-mishri-honey-ghee-which-should-be-added-first-and-in-what-quantity-ws-kl-9594573.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img