आवश्यक सामग्री
उबले आलू – 2 मध्यम आकार के (मैश किए हुए)
हरी मिर्च – 2 (बारीक कटी हुई)
सेंधा नमक – स्वादानुसार
घी या तेल – 2 बड़े चम्मच
1. साबूदाना भिगोना:
सबसे पहले साबूदाना को 4–5 घंटे या रातभर पानी में भिगो दें. इसे भिगोने के बाद पानी पूरी तरह निकाल दें और साबूदाना को अलग रख दें. भिगोने से साबूदाना फुलकर नरम हो जाता है और खिचड़ी में अच्छी तरह मिल जाता है.
उबले आलू को छीलकर मैश कर लें. इसमें सेंधा नमक और थोड़ी हरी मिर्च मिलाएं.
3. खिचड़ी बनाना
कड़ाही में घी या तेल गरम करें. इसमें कटी हरी मिर्च और मूंगफली डालकर हल्का भूनें. फिर इसमें मैश किए आलू डालें और अच्छे से मिलाएं. इसके बाद साबूदाना डालकर मध्यम आंच पर चलाते रहें. इसे लगातार चलाते रहें ताकि साबूदाना चिपके नहीं और समान रूप से गरम हो जाए.
साबूदाना जब हल्का-transparent और नरम हो जाए, तो उसमें कटा हरा धनिया और नींबू का रस डालें. अच्छे से मिलाएं. अब आपकी खिचड़ी खिली-खिली और स्वादिष्ट बन चुकी है.
परोसने का तरीका
साबूदाना खिचड़ी न सिर्फ व्रत के लिए उपयुक्त है, बल्कि यह स्वाद और सेहत का बेहतरीन मेल है. सही तरीके से साबूदाना भिगोने और लगातार चलाते रहने से खिचड़ी हमेशा फुली-फुली और नरम बनती है. यह पेट को हल्का रखने के साथ ऊर्जा भी देती है. अगर आप व्रत के दौरान या हल्का-फुल्का स्नैक चाहते हैं तो साबूदाना खिचड़ी सबसे बढ़िया विकल्प है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-sabudana-khichd-easy-recipe-here-navratri-vrat-special-food-local18-ws-l-9663471.html







