Thursday, September 25, 2025
26 C
Surat

Samosa Recipe: इस समोसे को एक बार लिया चख, तो नहीं भूल पाएंगे स्वाद, जानिए सीक्रेट रेसिपी


Last Updated:

UP Food Special Story: फर्रुखाबाद के कमालगंज तिराहे पर लोगों के समोसे और मिठाई की डिमांड को पिछले लंबे समय से अमन मिष्ठान भंडार की दुकान पूरी करती आ रही है.

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में नाश्ते और लजीज व्यंजनों के जायके का स्वाद लेने के लिए बहुत ज्यादा घूमने की जरूरत नहीं पड़ती है. यहां हर गली और चौराहे पर खाने-पीने की कई वैरायटी उपलब्ध रहती हैं. मगर, शहर में कुछ ऐसी दुकान हैं जो वर्षों से अपने जायके का स्वाद शहरवासियों चखाते चले आ रहे हैं. इन दुकानों पर एक बार जायके का स्वाद लेने के बाद लोग वहां दोबारा जाते ही जाते हैं. वहीं फर्रुखाबाद के कमालगंज मुख्य मार्ग पर पिछले 50 सालों से समोसा और मिठाइयों का एक ऐसा स्वाद है. जो लोगों के जुबान पर छाया हुआ है. बस लोगों को खाते मजा ही आ जाता है.

फर्रुखाबाद के कमालगंज तिराहे पर लोगों के समोसे और मिठाई की डिमांड को पिछले लंबे समय से अमन मिष्ठान भंडार की दुकान पूरी करती आ रही है. इनके गर्मा-गर्म समोसे और उसके साथ चटनी पिछले लंबे समय से लोगों के जुबान पर चढ़ा हुआ है. 50 साल पहले इस दुकान की नींव बाबा ने रखी थी. तब दुकान पर सिर्फ मिठाई बिका करती थी. मगर, उनके बेटे ने इस दुकान पर बैठना शुरू किया और इसका दायरा बढ़ाकर मिठाई और समोसे की शुरुआत की. इसके बाद लोगों को यह इतना पसंद आया कि देर पहुंचने पर न समोसा न मिठाई कुछ भी हाथ नहीं आता है.

तीसरी पीढ़ी चला रही है दुकान

फर्रुखाबाद के कमालगंज तिराहे पर अमन मिष्ठान भंडार के समोसे आज भी लोगों के जुबान पर राज कर रहे हैं. इस दुकान को इनकी तीसरी पीढ़ी चला रही है. दुकान पर मौजूद अमन चौरसिया बताते हैं कि वह खुद ही दुकान संभालते हैं. अमन कहते हैं कि आज भी ग्राहक के स्वाद और सफाई के साथ कोई समझौता नहीं किया जाता है.

ऐसे बनता हैं स्पेशल समोसा.
दुकानदार बताते हैं कि वह बाजार से मसाले खरीदने के बाद घर पर अच्छे से सुखाने के बाद इसे तेल में भूनकर अलग-अलग पीसते हैं. इसके बाद उन्हें एक खास अनुपात में मिलाकर इन समोसे के आलू वाले मेटेरियल में मिलाकर तैयार करते हैं. जिसमें वह पनीर, हरी मटर, धनिया, जीरा, अजवाइन, जलजीरा, खड़ा मसाला और दूसरे मसाले का प्रयोग करते हैं. वहीं चटनी बनाने के लिए गुड़, अजवाइन, जीरा जैसे मसालों का प्रयोग करते हैं. चटनी बनाने के लिए गुड़, अजवाइन, जीरा जैसे मसालों का प्रयोग करते हैं. यह समोसे की प्लेट 20 रुपए की मिलती हैं, जिसमें दो समोसे और दो चटनी मिलती है मीठी और खट्टी जो बना देती हैं अलग स्वाद.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

इस समोसे को एक बार लिया चख, तो नहीं भूल पाएंगे स्वाद, जानिए सीक्रेट रेसिपी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-recipe-best-samosa-famous-in-up-samosa-kaise-bnayein-local18-ws-n-9665368.html

Hot this week

Topics

aaj ka vrishchik rashifal 26 September 2025 scorpio horoscope in hindi

Last Updated:September 26, 2025, 00:06 ISTAaj ka Vrishchik...

टमाटर की चटनी बनाने की आसान विधि, हर भोजन में खुशियों की बहार

भारतीय रसोई में चटनी का अपना खास स्थान...

Tantrik puja at Baidyanath Mandir during Navratri three temples closed

Last Updated:September 25, 2025, 21:58 ISTDurga Puja: देवघर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img