Sunday, October 19, 2025
32 C
Surat

Shakarkand Chat: मीठी-तीखी-चटपटी…शकरकंद चाट का नहीं कोई जोड़, स्नैकिंग के लिए परफेक्ट, कुकिंग टाइम – 5 Minutes!


Last Updated:

Sweet Potato Chat Recipe: सर्दियों में मिलने वाली शकरकंद पोषण का भंडार होती है. इससे बहुत सी डिश बनती हैं पर इसकी चाट की बात ही कुछ और होती है. इस दिवाली शकरकंद चाट बनाएं और स्वाद के साथ-साथ भरपूर सेहत पाएं.

food

सर्दियों का मौसम आते ही बाजारों में शकरकंद की खुशबू फैल जाती है. यह न सिर्फ स्वादिष्ट होती है बल्कि सेहत से भरपूर भी होती है. शकरकंद में भरपूर मात्रा में फाइबर, आयरन, कैल्शियम और विटामिन ए पाया जाता है, जो शरीर को गर्म रखता है और ऊर्जा देता है. अगर आप इस पौष्टिक सब्जी का चटपटा रूप चखना चाहते हैं, तो शकरकंद चाट एक बेहतरीन विकल्प है – स्वाद में लाजवाब और बनाने में बेहद आसान.

food

सबसे पहले शकरकंद को अच्छी तरह धोकर उबाल लें. ध्यान रखें कि ज्यादा न उबालें, वरना यह बहुत नरम होकर टूटने लगेगाी. मध्यम आंच पर करीब 8–10 मिनट तक उबालना काफी है. उबालने के बाद इसका छिलका उतार लें और इसे छोटे-छोटे टुकड़ों या गोल स्लाइस में काट लें. आप चाहें तो इसे हल्का सा कोयले या गैस की आंच पर भून भी सकते हैं ताकि इसमें धुएं की खुशबू आए.

food

अब आती है चाट को चटपटा बनाने की बारी. एक बड़े बर्तन में उबली हुई शकरकंद के टुकड़े डालें और उसमें बारीक कटा प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और धनिया मिलाएं. इसके बाद डालें आधा चम्मच चाट मसाला, एक चुटकी भुना जीरा पाउडर, थोड़ी सी लाल मिर्च पाउडर और स्वादानुसार काला नमक. चाहें तो थोड़ा सा नींबू का रस भी निचोड़ लें – इससे स्वाद में खटास और ताजगी दोनों आ जाती है और टेस्ट बेहतरीन हो जाता है.

food

अगर आप मसालेदार स्वाद पसंद करते हैं, तो इस चाट में थोड़ी हरी चटनी और मीठी इमली की चटनी भी डाल सकते हैं. इससे चाट का स्वाद सड़क किनारे मिलने वाली चाट जैसा बन जाता है. ऊपर से एक-दो बूंद सरसों का तेल डालने से इसमें देसी खुशबू आ जाती है जो सर्दियों में खास आनंद देती है.

food

अंत में, इसे अच्छी तरह मिला लें ताकि सारे मसाले हर टुकड़े पर अच्छी तरह चढ़ जाएं. ऊपर से थोड़ा सेव या भुना चना पाउडर डालकर सजाएं. बस आपकी चटपटी, मसालेदार और पौष्टिक शकरकंद चाट तैयार है.

food fi

यह चाट न सिर्फ शाम की भूख मिटाती है बल्कि सेहत का भी ख्याल रखती है. ठंडी शाम में गरमागरम शकरकंद चाट का मजा चाय या सूप के साथ लिया जाए तो मौसम का मजा दोगुना हो जाता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

मीठी-तीखी-चटपटी…शकरकंद चाट का नहीं कोई जोड़, स्नैकिंग के लिए परफेक्ट Recipe!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-shakarkand-chaat-recipe-sweet-potato-mix-taste-health-chatpata-flavor-local18-ws-l-9750712.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img