आटा गूंथने का आसान तरीका
सबसे पहले लें दो कटोरी गेहूं का आटा. इसमें आधा छोटा चम्मच नमक डालें – अगर आप नमक नहीं चाहते तो इसे छोड़ भी सकते हैं. अब बीच में हल्की सी जगह बनाकर उसमें एक बड़ा चम्मच तेल डालें. इससे रोटियां नरम बनेंगी.
कैसे बनाएं रोटी
-अब हाथों में थोड़ा सा तेल लगाएं और आटे को हल्के से मसल लें. ध्यान दें कि आटा अब बिलकुल भी हाथ में नहीं चिपकेगा. इसकी छोटी-छोटी लोइयां बना लें.
-अब गर्म तवे पर रोटी डालें. जैसे ही उसमें छोटे-छोटे बुलबुले दिखने लगें, उसे पलट दें. दूसरी तरफ से हल्का ब्राउन होने पर फिर से पलटें और अब एक सूती कपड़े की मदद से हल्के हाथों से दबाएं.
फायदे
-हाथ गंदे नहीं होंगे
-नेल पॉलिश खराब नहीं होगी
-मशीन की जरूरत नहीं पड़ेगी
-सफाई में समय नहीं लगेगा
-बच्चे भी आसानी से सीख सकते हैं
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/tips-and-tricks-easy-dough-recipe-without-mess-no-touch-atta-kneading-method-how-to-make-fluffy-roti-at-home-ws-kl-9591225.html