सामग्री
-इमली – 100 ग्राम
-टमाटर – 4 मीडियम (देसी टमाटर)
-लहसुन – 8-10 कलियां
-हरी मिर्च – 1
-हरा धनिया – 1 मुट्ठी
-करी पत्ते – 10-12
-तेल – 2 टेबलस्पून
-राई (सरसों) – 1 टेबलस्पून
-मेथी – ½ टीस्पून
-हींग – ¼ टीस्पून
-लाल मिर्च – 2 सूखी
-जीरा – 1 टेबलस्पून
-काली मिर्च – 1 टीस्पून
-गुड़/चीनी – 1 टीस्पून (स्वाद अनुसार)
-नमक – स्वाद अनुसार
-पानी – 1.5 गिलास
3. मसाला तैयार करें: जीरा और काली मिर्च को दरदरा पीस लें. लहसुन, हरी मिर्च, हरा धनिया और करी पत्ते भी हाथ से बारीक कूट लें. मिक्सी में पीसने से स्वाद कम हो जाता है.

6. अंतिम फ्लेवर: हरा धनिया डालकर 5 मिनट के लिए ढक दें. इससे हरे धनिए का ताज़ा स्वाद पूरी तरह रसम में आ जाएगा.
परोसने का तरीका
गरमागरम रसम को आप चावल के साथ, इडली के साथ या अकेले पी सकते हैं. इसका खट्टा-मीठा स्वाद और मसालों की खुशबू खाने वाले को तुरंत अपनी ओर खींच लेगी. सर्दियों में इसे पीने से शरीर गर्म रहता है और पेट भी हल्का महसूस होता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-south-indian-healthy-spicy-rasam-know-the-recipe-of-tamarind-soup-ws-ekl-9656856.html