Wednesday, November 19, 2025
30 C
Surat

Special Chai Recipe: ढाबे जैसी चाय बनाने का आसान तरीका, जानें खास रेसिपी.


Last Updated:

Special Chai Recipe: ढाबे जैसी चाय बनाने का तरीका: चीनी पिघलाएं, पानी डालें, चायपत्ती, अदरक, इलायची, काली मिर्च डालें, उबालें, दूध डालें और अच्छे से फेंटें. यह चाय मूड फ्रेश कर देगी.

X

Special

Special Chai Recipe

हाइलाइट्स

  • ढाबे जैसी चाय बनाने का तरीका आसान है.
  • चीनी पिघलाकर, अदरक, इलायची, काली मिर्च डालें.
  • चाय को अच्छे से फेंटें, स्वाद और खुशबू बढ़ेगी.

Special Chai Recipe: चाय सिर्फ एक पेय नहीं, एक एहसास है. सुबह की नींद हो या शाम का सुकून, सिरदर्द हो या दोस्तों की महफिल, चाय हर मौके की साथी है. अगर आप रोज़ वही साधारण चाय पीकर बोर हो चुके हैं, तो अब कुछ नया ट्राय करने का समय है. आजकल एक खास स्टाइल की चाय लोगों को खूब पसंद आ रही है, जिसमें ढाबे जैसी खुशबू और गजब का स्वाद होता है. इसे बनाना बहुत आसान है, बस तरीका थोड़ा अलग है. सबसे मजेदार बात यह है कि जब यह चाय बनती है, तो पूरे घर में इसकी महक फैल जाती है और जो लोग चाय नहीं पीते, उनका भी मन चाय पीने का करता है.

पानी डालें और उबाल आने दें
सबसे पहले एक पैन में स्वाद के अनुसार चीनी डालें और धीमी आंच पर चलाते हुए पिघला लें. जब वह हल्की ब्राउन हो जाए तो उसमें जितना चाय बनाना हो, उतना पानी डालें और उबाल आने दें. फिर इसमें चायपत्ती, कूटा हुआ अदरक, सफेद इलायची और थोड़ी सी काली मिर्च डालें. ये सारी चीज़ें चाय में एक जबरदस्त खुशबू और स्वाद लाती हैं. अब इस मिश्रण को 2-3 मिनट तक मध्यम आंच पर उबालें. ध्यान रखें कि ज्यादा देर तक न उबालें, वरना चाय का स्वाद कम हो सकता है. अब अपनी पसंद के अनुसार दूध डालें. कोई कम दूध वाली चाय पसंद करता है तो कोई ज्यादा दूध वाली, आप जैसा चाहें वैसा करें. अब चाय को अच्छे से चमचे से फेंटते हुए उबालें, यही फेंटने की प्रक्रिया ढाबे वाली चाय का असली राज होती है. जब चाय तैयार हो जाए तो कप में डालें और चुस्की लें. यकीन मानिए, यह चाय न सिर्फ स्वाद बढ़ाएगी, बल्कि मूड भी फ्रेश कर देगी. तो अगली बार जब आप चाय बनाएं, तो यह स्टाइल ज़रूर अपनाएं.

homelifestyle

गर्मियों में चाय के शौकीनों के लिए स्पेशल ट्विस्ट,बनाएं एक बार और पीएं बार बार


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-special-twist-for-tea-lovers-in-summer-make-it-once-and-drink-it-again-and-again-local18-ws-d-9161350.html

Hot this week

Topics

Amavasya donation benefits। मार्गशीर्ष अमावस्या पर ये वस्तुएं करें दान

Donate On Amavasya: हिंदू पंचांग में अमावस्या तिथि...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img