Last Updated:
Burhanpur Khova Jalebi: बुरहानपुर की मशहूर खोवा जलेबी ने मिठाइयों की दुनिया में अलग पहचान बनाई है. यह जलेबी न सिर्फ अपने स्वाद बल्कि लंबे समय तक खराब न होने की वजह से भी खास है.
दुकान संचालक ने दी जानकारी
Bharat.one की टीम ने जब बुरहानपुर जलेबी सेंटर का संचालन करने वाले मुस्ताक अहमद से बात की तो उन्होंने बताया कि खोवा मावा जलेबी चमचम जैसी मिठाई को भी मात देती है लोग इसको ठंड के दिन में और बरसात के दिन में सबसे अधिक खाना पसंद करते हैं. सुबह से देर रात तक लोग इसको खाने के लिए आते हैं. घर पर तैयार मावे से उसको बनाया जाता है इसलिए इसका टेस्ट और भी बढ़ता है.
इस तरह बनती है खोवा मावा जलेबी
यदि आप भी आपके घर पर खोवा मावा जलेबी बनाने जा रहे हैं तो आपको सबसे पहले मावे का रगड़ा तैयार करना है मावे का रगड़ा तैयार करते ही जलेबी के कपड़े में डालना है और घी गर्म होते हैं उसमें जलेबी बनाना है और फिर उसको शक्कर की चासनी में भिगोकर रखना है. आपकी जलेबी बनकर तैयार हो जाएगी. आप उसके ऊपर से खोवा डालकर खा सकते हैं यह बड़ी टेस्टी लगती है. जलेबी को बनाने के लिए 2 दिन का समय लगता है. लेकिन 4 से 5 दिन तक खराब नहीं होती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-burhanpur-special-khova-jalebi-famous-sweet-chamcham-rasgulla-failed-price-recipe-madhya-pradesh-local18-9571376.html