सुलतानपुर: अगर आप भी सुलतानपुर आए हैं और कम पैसे में अच्छा नाश्ता करने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको बताने वाले हैं सुलतानपुर शहर में एक ऐसी बाटी चोखा की दुकान के बारे में, जो अपने बेहतरीन स्वाद के लिए जानी जाती है. इस दुकान पर बाटी चोखा खाने वाले दूर-दूर से लोग आते हैं. अगर आप भी यहां के बाटी चोखा का साथ चखना चाहते हैं, तो आपको थोड़ा समय लेकर आना होगा. क्योंकि इस दुकान पर लोगों की काफी भीड़ लगी रहती है.
जानें क्यों मशहूर है यह दुकान
बाटी चोखा जंक्शन के नाम से मशहूर इस दुकान की प्रसिद्धि का सबसे बड़ा कारण यह रहा है कि यहां पर आपको कई तरह के बाटी का स्वाद चखने को मिल जाएगा और उसमें भी बाटी के अंदर पड़ने वाला बेहतरीन मिश्रण मसाला इसके स्वाद को और अधिक बढ़ा देता है.
दुकानदार सतनाम सिंह ने Bharat.one से बताया कि उनकी इस बाटी की दुकान पर सत्तू बाटी, लिट्टी बाटी, पनीर बाटी, पनीर लिट्टी मिलती है. इसके अलावा थाली सेट भी है, जिसमें एक सत्तू बाटी एक पनीर बाटी, चोखा और दाल चावल उपलब्ध है. एक थाली की कीमत 85 रुपए है.
जानें कैसे पहुंचें इस दुकान पर
अगर आप भी बाटी चोखा जंक्शन की दुकान पर आकर बाटी चोखा का स्वाद चखना चाहते हैं, तो आपको सुलतानपुर शहर में बस अड्डे के पास राज होटल के ठीक सामने आना होगा. जहां आपको 40 रुपए में 2 पीस घी वाली बाटी और 35 रुपए में 2 पीस सादी वाली बाटी खाने को मिल जाएगी. यह दुकान सुबह 9:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक खुली रहती है.
यहां यहां से आते हैं लोग
पोस्ट ग्रेजुएट दुकानदार सतनाम सिंह पिछले 10 सालों सुलतानपुर के लोगों के साथ-साथ आसपास के जिलों के लोगों को भी बाती चोखा का स्वाद चखा रहे हैं. उनकी इस दुकान पर सुलतानपुर जिले के अलावा अमेठी रायबरेली अयोध्या अकबरपुर और जगदीशपुर तक के लोग आते हैं. आपको इस दुकान पर बाटी चोखा खाने के बाद मिस्री और सौंफ के अलावा गुड़ खाने का भी विकल्प दिया जाता है.
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 08:49 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-bati-chokha-junction-long-line-at-food-shop-taste-also-amazing-sultanpur-news-local18-8813771.html