Home Food Summer Food: गर्मी में बहुत ही कारगर है खीरे का रायता, स्वाद...

Summer Food: गर्मी में बहुत ही कारगर है खीरे का रायता, स्वाद और स्वास्थ्य का बेजोड़ कॉम्बो, सीखें बनाने का आसान तरीका

0


Last Updated:

Summer Food: खीरा का रायता बनाना बेहद आसान है लेकिन लोग अक्सर इसे बनाते वक्त छोटी सी गलती कर देते हैं. इससे खीरे के रायता का पूरा स्वाद ही बिगड़ जाता है. जानें वो गलती क्या है और साथ ही जाने खीरे का रायता बनाने…और पढ़ें

X

गर्मी में खाने के साथ जरूर खाएं खीरे का रायता, बढ़ जाएगा दोगुना स्वाद.

हाइलाइट्स

  • खीरे का रायता बनाते समय जरूर निकालें खीरे का पानी
  • रायते में मिलाएं दही, खीरा, नमक, जीरा, लाल मिर्च पाउडर
  • गर्मी में ठंडक के लिए बेहतरीन विकल्प है खीरे का रायता

 रीवा. गर्मियां आते ही लोग उन चीजों का ज्यादा सेवन करते हैं जो ठंडक का एहसास दें. ऐसे में दही से बेस्ट ऑप्शन और क्या हो सकता है. गर्मियों में दही ना केवल सेहत के लिए बेहतरीन होता है बल्कि इसे आप अलग डिश के तौर पर अपने खाने में शामिल कर सकते हैं. दही के अलावा लोग खीरे का भी इस मौसम में बहुत ज्यादा सेवन करते हैं. ऐसे में आज हम आपको इन दोनों चीजों को मिलाकर बनने वाले खीरे के रायते की रेसिपी बताते हैं. वैसे तो ये बनाना बेहद आसान है लेकिन लोग अक्सर इसे बनाते वक्त छोटी सी गलती कर देते हैं कि खीरे के रायता का पूरा स्वाद ही बिगड़ जाता है. जानें वो कौन सी गलती है और साथ ही जानें खीरे का रायता बनाने की सबसे परफेक्ट और आसान रेसिपी.

रायते के लिए सामग्री
खीरा
दही
सफेद नमक
काला नमक
भुना हुआ जीरा
लाल मिर्च पाउडर
पानी

बनाने की विधि
सबसे पहले आपको जितने लोगों के लिए रायता बनाना है उतना दही ले लें. दही को एक बर्तन में निकाल लें और उसे अच्छे से फेट लें अब खीरे को कद्दूकस कर लें. इसके बाद खीरे को निचोड़ना जरूरी है. दरअसल, कई लोग खीरे को कद्दूकस करने के बाद उसे बिना निचोड़े यानी कि उसका पानी बिना निकाले उसे ऐसे ही दही में मिला देते हैं. ऐसा करने से रायता पानी पानी सा लगने लगता है. इसलिए ये गलती को बिल्कुल ना करें. खीरे को कद्दूकस करने के बाद उसे हाथ में लें और हथेली के द्वारा खीरे को दबाकर उसका सारा पानी निकाल दें.

ऐसे तैयार होगा लाजवाब रायता 
अब इस खीरे को दही जो आपने फेटा है उसमें डाल दें. दही अगर आपको ज्यादा गाढ़ा लग रहा हो तो आप उसमें थोड़ा सा ठंडा पानी मिला लें. इसके बाद इसमें सफेद और काला दोनों नमक स्वादानुसार डालें. इसके बाद चुटकी भर लाल मिर्च पाउडर और भुना हुआ जीरा दरबरा कूटकर डालें. इसे अच्छे से मिला लें. अब आपका स्वादिष्ट खीरे का रायता सर्व करने के लिए एकदम तैयार हैं. खीरे के रायते में इन सभी सामग्री के साथ प्यास, टमाटर हरी मिर्च धनिया पत्ती लहसुन का पेस्ट भी मिला सकते हैं.

homelifestyle

गर्मी में खाने के साथ जरूर लें खीरे का रायता, स्वाद और स्वास्थ्य का बेजोड़ मेल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-must-eat-cucumber-raita-with-food-in-summers-it-will-double-the-taste-be-careful-while-preparing-local18-9149496.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version