Monday, October 20, 2025
32 C
Surat

Sweet Freshness Tips | How Long Sweets Last | Milk Sweets Storage | Mawa Sweets Shelf Life | Dry Fruit Sweets | Festival Food Safety | Sweet Shop Guide


Last Updated:

Sweet Freshness Tips: त्योहारों पर मिठाई खरीदते समय उसकी ताजगी का ध्यान रखना जरूरी है. दूध से बनी मिठाई सिर्फ 2 दिन तक ताजी रहती है, जबकि मावे वाली मिठाई 4 दिन तक सुरक्षित रहती है. ड्रायफ्रूट मिठाइयां सबसे ज्यादा टिकाऊ होती हैं और 7 दिन तक अपनी क्वालिटी बनाए रखती हैं.

मिठाइयां

त्योहारी सीजन में मिठाइयों की बिक्री तेजी से बढ़ जाती है. लोग उत्साह में जरूरत से ज्यादा मिठाई खरीद लेते हैं, लेकिन ऐसा करना सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. क्योंकि हर मिठाई की अपनी एक तय शेल्फ लाइफ होती है. इसलिए जितनी जरूरत हो, उतनी ही मिठाई खरीदें और आज इस खबर में हम आपको बताएंगे कि किस मिठाई की कितनी शेल्फ लाइफ होती है.

कलाकंद

फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ऑफिसर विजेन्द्र सिंह ने बताया कि दूध से बनी मिठाइयां जैसे कलाकंद, दूध पाक और मलाई बर्फी दो दिन तक ही ताजा रहती हैं. उसके बाद इनमें खट्टापन आने लगता है और स्वाद बिगड़ जाता है. इसलिए ऐसी मिठाइयां खरीदते समय दुकानदार से यह जरूर पूछें कि वह कब बनी थी. पुराने दूध की मिठाई खाने से पेट संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.

मावा जलेबी

इसके अलावा मावे से बनी मिठाइयां जैसे मावा जलेबी, मावे की कचौरी, कतली और बर्फी की डिमांड त्योहारी सीजन में सबसे ज्यादा रहती है. ये मिठाइयां सामान्य तापमान या फ्रिज में रखने पर भी चार दिन तक ही सुरक्षित रहती हैं. इसके बाद इनमें फफूंदी या गंध आने लगती है, जिससे स्वाद और स्वास्थ्य दोनों पर असर पड़ता है.

खजूर बर्फी

ड्रायफ्रूट से बनी मिठाइयां जैसे काजू रोल, खजूर बर्फी, पंजीरी लड्डू और अंजीर मेवा लगभग सात दिन तक खाने योग्य रहती हैं. इनमें नमी कम होने के कारण ये देर तक टिकती हैं, लेकिन इन्हें भी ठंडी और सूखी जगह पर ही रखना चाहिए. सात दिन के बाद इनमें तेलीयापन और खराब गंध आ सकती है.

रसगुल्ला, गुलाबजामुन

इसके अलावा रसगुल्ला और गुलाब जामुन जैसी चाशनी वाली मिठाइयां पांच दिन तक सुरक्षित रहती हैं. इसके बाद ये खट्टी होने लगती हैं. अगर इन्हें रेफ्रिजरेटर में रखा जाए तो एक-दो दिन ज्यादा चल सकती हैं, मगर बार-बार गरम या ठंडा करने से इनकी गुणवत्ता घट जाती है. ताजी चाशनी वाली मिठाई हमेशा बेहतर रहती है.

चमचम

फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ऑफिसर ने बताया कि छेने से बनी मिठाइयां जैसे चमचम, मलाई चाप और सैंडेश बहुत जल्द खराब हो जाती हैं. इनकी लाइफ सिर्फ दो दिन तक ही होती है. वहीं बेसन, बूंदी या मोतीचूर के लड्डू चार से छह दिन तक सुरक्षित रहते हैं. अगर लड्डू में सूखे मेवे या घी ज्यादा हो तो ये थोड़े और दिन चल सकते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

मिठाई खरीदते वक्त न करें ये गलती! वरना 48 घंटे में बिगड़ जाएगी आपकी पूरी थाली


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-mithai-kharidate-ke-tips-avoid-mistakes-keep-fresh-for-48-hours-secret-tricks-local18-9757752.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img