Last Updated:
Delhi Famous Chaat Dukaan : दिल्ली की प्रभू चाट भंडार, प्रिंस चाट कार्नर, पद्म चाट कार्नर, Bengali Sweet House और Nathu’s Sweets पर बॉलीवुड सितारे जैसे अमिताभ बच्चन, सोनम कपूर, अक्षय कुमार अक्सर चाट खाने आते हैं. यहां की रेसिपी की हर कोई तारीफ कर चुका है.

Prabhu Chaat Bhandar (UPSC Chaat): सिर्फ दिल्ली के आम लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि इनके चाट के दीवाने बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े एक्टर भी हैं. जैसे कि अपारशक्ति खुराना, मनोज कुमार और राजेश खन्ना और अन्य कई. खासकर उनके द्वारा बनाए जाने वाली आलू टिक्की चाट को खाने यहां पर ज्यादातर लोग आते हैं. इनकी यह दुकान दिल्ली के यूपीएससी भवन जो की मानसिंह रोड पर है, वहां पर लगती है.

Prince Chaat Corner: इस चाट की दुकान का जिक्र अमिताभ बच्चन तो कई बार कर ही चुके हैं. इसके साथ-साथ अर्चना पूरन सिंह भी इस चाट की दुकान पर आकर स्वाद ले चुकी हैं. दिल्ली में इनकी यह दुकान ग्रेटर कैलाश 1, M ब्लॉक में है. इसके अलावा देश भर में भी इनके कई और आउटलेट्स भी हैं.

Padam Chaat Corner: दिल्ली की सबसे पुरानी चाट की दुकान यही मानी जाती है. इसके बारे में यह भी कहा जाता है कि कई तरह के नए चाट बनाने में भी इस दुकान का बड़ा हाथ है. अक्षय कुमार जब पुरानी दिल्ली में रहा करते थे, तो वह इस चाट की दुकान पर चाट खाने आया करते थे. यह दुकान पुरानी दिल्ली के किनारी बाजार में मौजूद है.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

Bengali Sweet House: दिल्ली की इस दुकान की चाट की तारीफ जहां अमिताभ बच्चन कई बार कर चुके हैं. वहीं, अनुपम खेर ने कई बार यह कहा है कि वह इस दुकान पर अक्सर जब दिल्ली में होते हैं, चाट खाने आते हैं. यह दुकान दिल्ली में बंगाली मार्केट में है.

Nathu’s Sweets: इस दुकान के चाट की तारीफ जहां दिल्ली के आम लोग तो करते हैं. वहीं, इस दुकान पर चाट खाते हुए सोनम कपूर, बोमन ईरानी जैसे बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटीज स्पॉट हो चुके हैं. वहीं, नाथू स्वीट हाउस के मालिक भी न्यूज़ 18 को दिए एक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी यहां पर चाट खाने अक्सर आते हैं. यह दुकान बंगाली मार्केट दिल्ली में मौजूद है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-delhi-famous-chaat-dukaan-bollywood-stars-craze-chaat-shops-know-recipe-local18-ws-l-9957833.html







