Last Updated:
Futkal Saag Recipe: रांची में फुटकल साग लीवर और पेट की समस्याओं के लिए रामबाण माना जाता है. इसका स्वाद भी बेहद ही लाजवाब होता है. इसे चावल के साथ खाया जाता है.
रांची: झारखंड की राजधानी रांची में खासतौर पर आपको सड़क किनारे मिलने वाले फुटकल साग काफी पौष्टिक भरे होते हैं. यह साग खासतौर पर लीवर की समस्याओं में रामबाण माना जाता है. किसी का पेट गर्म होने की शिकायत है या लिवर में जॉन्डिस जैसी बीमारी है, तो कहा जाता है इस साग के पानी को अगर कोई व्यक्ति एक हफ्ता लगातार पी ले तो जॉन्डिस जैसी बीमारी ठीक हो जाती है.
ऐसे बनाकर करें तैयार
फुटकल साग बनाने के लिए सबसे पहले आपको बाजार से साग लाना होगा. फिर इसे घर लाकर अच्छे से धो लेना है. कम से कम 4 से 5 पानी में धो लेना है. धोने के बाद जब पूरा साग अच्छे से साफ हो जाए, तो साग को छोटा-छोटा काट लेना है और फिर आपको इसका सिलोट में अच्छे से पीस लेना है. पीसते समय इसमें आप दो टमाटर, दो लहसुन की कली और थोड़ा सा अदरक और मिर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं.
जब यह पूरी तरह अच्छे से पीसकर तैयार हो जाए, तो एक कढ़ाई में थोड़ा सा तेल लेना है और उसमें जीरा का फोरन डालना है. तुरंत डालने के बाद यह जो पीसा हुआ है, उसमें डाल देना है और थोड़ा देर तक 5 मिनट तक धककर छोड़ दें. लीजिये बनकर तैयार हो गया आपका फुटकल का साग. अगर आप चाहे तो चटनी के तौर पर व पीसा हुआ भी खा सकते हैं.
पेट रहेगा हमेशा कूल-कूल
इस साग को खाने पर पेट हमेशा एकदम ठंडा-ठंडा कूल-कूल रहता है. अगर किसी को पेट गर्म होने की शिकायत है या फिर लूज मोशन हो रहा है. ऐसे में आयुर्वैदिक डॉक्टर भी इसका पानी पीने की सलाह देते हैं. अगर आप हर दिन नियमित रूप से इसका सेवन करते हैं, तो लीवर से जुड़ी समस्या हमेशा के लिए टाटा बाय-बाय हो जाएगी.
बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. …और पढ़ें
बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-food-recipe-ranchi-futkal-saag-nutritional-benefits-help-fight-liver-diseases-local18-ws-kl-9691485.html