How to cut Kiwi: कीवी फल खाने में बेहद ही खट्टा-मीठा होता है. अंदर से कीवी हरे रंग का होता है, जिसमें छोटे-छोटे काले रंग के बीज होते हैं. काटने के बाद ये बेहद ही खूबसूरत नजर आता है. हालांकि, कीवी थोड़ा महंगा फल है, ऐसे में काफी लोग इसका सेवन हर दिन नहीं करते हैं. खासकर, कीवी लोग डेंगू में जरूर खाते हैं, क्योंकि ये प्लेटलेट्स काउंट को बढ़ाने में मदद करता है. अक्सर लोग कीवी खरीद कर ले तो आते हैं, लेकिन इसे सही तरीके से काट नहीं पाते हैं. इससे इसका गूदा प्रॉपर नहीं नजर आता है. छिलका उतारने में आधा गूदा छिलके में ही निकल जाता है. आपको भी कीवी काटने में होती है दिकक्त तो परेशान न हों और देश के जानेमाने शेफ कुणाल कपूर के इस ट्रिक को टाई करके देखें.
कीवी काटने का सही तरीका (Correct Way to Cut and peel Kiwi Fruit)
शेफ कुणाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कीवी को काटने का सही तरीका बता रहे हैं. आप भी इस वीडियो को देखकर सही तरीके से कीवी काटने के बारे में जान सकते हैं.
– मार्केट से जब भी कीवी खरीदें तो अच्छी तरह से हाथों से चेक कर लें कि कहीं ये बहुत अधिक पका या कच्चा तो नहीं वरना खाने में स्वाद खराब लगेगा. जो थोड़ा सा टाइट सा हो, वही कीवी खरीदें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/tips-and-tricks-how-to-cut-and-peel-kiwi-fruit-properly-in-shape-try-these-4-simple-ways-kiwi-katne-ka-tarika-aur-fayde-in-hindi-8524194.html