Perfect Chai Recipe: सर्दियों की ठंडी सुबह हो या शाम की हल्की ठिठुरन, चाय का एक गरम कप हर मौसम को खास बना देता है. भारत में चाय सिर्फ एक ड्रिंक नहीं, बल्कि रोजमर्रा की आदत और लोगों के बीच बातचीत की वजह भी है. सुबह की शुरुआत हो या ऑफिस की थकान, चाय हर बार मूड को हल्का कर देती है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि घर पर बनी चाय में वो स्वाद नहीं आता, जो ढाबे या बाहर की चाय में महसूस होता है. कभी चाय ज्यादा कड़वी लगती है, तो कभी फीकी और बेस्वाद. असल में परफेक्ट चाय का स्वाद सही तरीका अपनाने से आता है. चाय पत्ती कब डालनी है, मसाले कितनी देर उबालने हैं और किस चीज का कितना इस्तेमाल करना है, यही चाय को खास बनाता है. मशहूर शेफ संजीव कपूर ने सर्दियों के लिए चाय बनाने के कुछ आसान और काम के टिप्स बताए हैं, जो चाय के स्वाद के साथ-साथ सेहत का भी ध्यान रखते हैं, अगर आप भी रोज की चाय को थोड़ा अलग, ज्यादा स्वादिष्ट और हेल्दी बनाना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके बहुत काम आएंगे.
हेल्दी और स्वादिष्ट चाय बनाने का असली राज
शेफ संजीव कपूर के मुताबिक, अच्छी चाय का सबसे बड़ा सीक्रेट है हर चीज को सही समय तक पानी में उबालना. जब मसाले और हर्ब्स अच्छे से उबलते हैं, तभी उनके सारे गुण पानी में आते हैं, अगर चीजें जल्दी-जल्दी डालकर चाय बना दी जाए, तो स्वाद अधूरा रह जाता है. सही उबाल से चाय खुशबूदार बनती है और शरीर को गर्म रखने में भी मदद करती है.
सर्दियों में हर्बल चाय क्यों है बेहतर?
ठंड के मौसम में सर्दी-जुकाम, गले में खराश और थकान आम समस्या होती है. ऐसे में हर्बल चाय शरीर को अंदर से गर्म रखती है और इम्यूनिटी को भी सपोर्ट करती है. अदरक, तुलसी, लौंग और इलायची जैसे मसाले सर्दियों में बहुत फायदेमंद माने जाते हैं. इनसे बनी चाय पेट को हल्का रखती है और सर्दी से लड़ने की ताकत देती है.

संजीव कपूर की बताई आसान हर्बल चाय रेसिपी
स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
-सबसे पहले 2 कप पानी लें और कड़ाही या इलेक्ट्रिक केतली में उबालने रखें.
-इसमें 2 स्टिक लेमनग्रास डालें और धीमी आंच पर कुछ देर उबलने दें.
-अब अदरक के टुकड़े, 2-3 तुलसी के पत्ते, 2 लौंग, 1 इलायची और नींबू के 1-2 स्लाइस डालें.
-जब पानी में खुशबू आने लगे और उबाल तेज हो जाए, तब आधा चम्मच चाय पत्ती डालें.
-चाय को 2-3 मिनट तक पकने दें और फिर गैस बंद कर दें.
-कप में स्वाद के हिसाब से शहद डालें.
-चाय को छानकर गरम-गरम पिएं.

परफेक्ट चाय के लिए काम के टिप्स
-चाय पत्ती हमेशा आखिर में डालें, ताकि उसका स्वाद कड़वा न हो.
-दूध वाली चाय बनाते समय दूध उबलने के बाद ही चीनी डालें.
-अदरक ज्यादा डालने से चाय तीखी हो सकती है, इसलिए संतुलन रखें.
-शहद को कभी उबलती चाय में न डालें, हमेशा कप में डालें.
-चाय बनाते समय आंच मध्यम रखें, ज्यादा तेज आंच स्वाद बिगाड़ सकती है.
घर की चाय को कैसे बनाएं ढाबे जैसी?
अगर आप चाहते हैं कि घर की चाय ढाबे जैसी खुशबूदार और गाढ़ी बने, तो चाय को थोड़ा वक्त दें. पानी और मसालों को अच्छे से उबलने दें और जल्दबाजी न करें. यही छोटी-सी बात चाय के स्वाद में बड़ा फर्क डाल देती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-tips-to-make-perfect-healthy-chai-in-winter-sanjeev-kapoor-chai-kaise-banai-jaati-hai-ws-ekl-9961098.html







