Wednesday, October 29, 2025
27 C
Surat

top 5 famous Sweets shop in muzaffarpur Muzaffarpur ki famous mithai Dukan


Last Updated:

Top 5 Sweets shops in Muzaffarpur: अगर आप मिठाई दुकान की तलाश में है तो मुजफ्फरपुर की ये दुकानें मिठाई और स्वाद के लिए पूरे बिहार में प्रसिद्ध हैं.

.

मुजफ्फरपुर का सबसे पुराना और सबसे भरोसे मंद मिठाई दुकान में से एक महाराजा स्वीट्स हाउस हैं. यह दुकान सरैयागंज टावर से दक्षिण 100 मीटर की दूरी पर दाहिने साइड में हैं. यहां की मिठाई का चर्चा मुजफ्फरपुर ही नहीं पूरे बिहार भर में हैं. ऐसा कहा जाता है कि यहां घी से मिठाई बनाई जाती हैं. पर्व त्योहार और लगन में यहां मिठाई के लिए पहले से ही बुकिंग शुरू हो जाती हैं. 

।

मुजफ्फरपुर जिले के शहरी क्षेत्रों में अपनी मिठास घोलने वाली मिष्ठानपुर अपनी स्वाद के लिए काफी प्रसिद्ध हैं. यह प्रतिष्ठान सिर्फ मिठाई के लिए ही प्रसिद्ध हैं. यह प्रतिष्ठान शहरी क्षेत्र में दो जगह है पहला कलमबाग चौक से पूरब ठीक 50 मीटर बाय साइड में हैं, वही दूसरा जुड़न छपरा रोड नंबर 2 में केजरीवाल से पहले फुलार हॉस्पिटल के कैम्पस में हैं. 

।

मुजफ्फरपुर के भगवानपुर गोलंबर के पास स्थित न्यू बिहार जलपान एवं होटल जो लोगों के बीच अपनी स्वाद और सही रेट के कारण एक लाग पहचान बना ली हुई हैं. यहां मिठाई के अलावा समोसा, चाट, के साथ शाकाहारी भोजन की भी व्यस्था हैं. यहां की मिठाई स्पंज और बालूशाही सबसे ज्यादा फेमस है. 

।

मुजफ्फरपुर का ओम स्वीट्स जो काफी लंबे समय से स्वाद को लेकर लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं. वर्तमान समय में देखा जाए तो यह प्रतिष्ठान का शहर में अलग अलग पांच जगहों दुकान हैं. इस दुकान की खोवा वाली मिठाई और पंतुआ सबसे ज्यादा फेमस हैं. यहां पर्व त्योहार और शादी व्याह के समय मिठाई की डिमांड काफी बढ़ जाती हैं. 

।

मुजफ्फरपुर के अनुराधा मार्केट पेट्रोल पंप के समाने स्थित राजलक्ष्मी होटल जो इन दिनों लोगों की पहली पसंद बनते जा रही हैं. यहां का रस्माधुरी सबसे ज्यादा फेमस हैं. यहां सबसे ज्यादा रेवा रोड से आने जाने वाले लोगों का भीड़ रहता हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा विश्वास यह दुकान बनाई हुई हैं. 

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

मुजफ्फरपुर की टॉप 5 मिठाई दुकानें, यहां की मिठाई बिहार में है फेसम


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-top-5-famous-sweets-shop-in-muzaffarpur-muzaffarpur-ki-famous-mithai-dukan-local18-ws-l-9791729.html

Hot this week

Topics

हैदराबाद के Seven Qutb Shahi Tombs की ऐतिहासिक जानकारी और टिकट शुल्क.

हैदराबाद. इस शहर में कई ऐतिहासिक इमारतें हैं,...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img