Wednesday, October 22, 2025
34 C
Surat

Top 5 herbs that control blood sugar level । 5 सुपर हर्ब्स जो फेस्टिव सीजन में नहीं बढ़ने देंगे शुगर लेवल


Last Updated:

5 Herbs that control blood sugar level: त्योहारों के दिनों में अक्सर लोग ढेर सारी मिठाइयां खा लेते हैं. ऐसे में शुगर लेवल हाई होने लगता है. खासकर, डायबिटीज होने पर फेस्टिवल में खानपान पर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. यदि आपने दीपावली में जमकर मिठाइयां खाई हैं और भाई दूज, गोवर्धन पूजा, छठ पूजा में भी आपका यही हाल रहा तो आपकी तबीयत भी खराब हो सकती है. शुगर लेवल के साथ कोलेस्ट्रॉल, कैलोरी, वजन सब बढ़ सकता है. चिंता न करें, आप न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा के बताए हुए कुछ प्रभावशाली भारतीय जड़ी-बूटियों का रेगुलर सेवन करके ब्लड शुगर को संतुलित और मीठा खाने की क्रेविंग को नेचुरल तरीके से कम कर सकते हैं.

शुगर लेवल बढ़ने से क्या होता है- न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा के अनुसार, जब शरीर में शुगर की मात्रा बढ़ती है, तो ग्लूकोज़ लेवल ऊपर-नीचे होता है, इंसुलिन में गिरावट आती है और थकान और मूड स्विंग्स जैसी समस्याएं होती हैं. आप यहां बताए इन 5 जड़ी-बूटियों का सेवन करके शरीर को दोबारा संतुलित करने के साथ ही ब्लड शुगर लेवल को घटा भी सकते हैं.

top 5 herbs that control blood sugar level

दालचीनी (Cinnamon): दालचीनी एक बेहद ही पावरफुल हर्ब है, जो कई तरह की शारीरिक समस्याओं को दूर रख सकती है. ये इंसुलिन की संवेदनशीलता बढ़ाती है. खाने के बाद ग्लूकोज स्पाइक्स को कम करती है. आप त्योहारों के दिनों में मिठाई खाते हैं, आपको डायबिटीज भी है तो हर दिन ½–1 चम्मच दालचीनी अपनी चाय, स्मूदी या नाश्ते में मिलाएं.

मेथी के दाने (Fenugreek Seeds): कार्बोहाइड्रेट के अवशोषण को धीमा करते हैं और ग्लूकोज़ मेटाबॉलिज़्म को बेहतर बनाते हैं. 1 चम्मच मेथी के दाने को रातभर पानी में भिगोएं. इसे सुबह खाली पेट चबाकर खाएं और इसका पानी भी पी जाएं.

हल्दी (Turmeric): हल्दी में मौजूद करक्यूमिन ब्लड शुगर उत्पादन को नियंत्रित करता है और सूजन को भी कम करता है. आप हर दिन 1 चम्मच हल्दी और एक चुटकी काली मिर्च गर्म दूध में मिलाकर रात को सोने से पहले पिएं. ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहेगा.

तुलसी (Tulsi): एक एडाप्टोजेन है, जो तनाव के कारण होने वाली मीठे की लालसा को कम करती है. तुलसी की 5 से 6 पत्तियों को चाय में मिलाकर पिएं. आप तुलसी का काढ़ा भी बनाकर दोपहर के समय पी सकते हैं. यह शरीर में ऊर्जा बनाए रखने में मदद करेगा.

गुड़मार (Gurmar/Gymnema Sylvestre): गुड़मार को शुगर डेस्ट्रॉयर के नाम से भी जाना जाता है. यह मीठा खाने की लालसा को दबाती है. शुगर के अवशोषण को घटाती है. गुड़मार का पाउडर 1 चम्मच लेकर पानी में मिक्स करें और भोजन करने से पहले पिएं. ये जड़ी-बूटियां न केवल आपकी मीठे की लालसा को कम करती हैं, बल्कि आपके मेटाबॉलिज़्म को भी संतुलित रखती हैं. दिनभर ऊर्जा को स्थिर बनाए रखती हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

फेस्टिव सीजन में ब्लड शुगर नहीं होगा हाई, इन 5 सुपर हर्ब्स का करें सेवन


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-top-5-herbs-that-control-blood-sugar-level-reduce-cravings-naturally-in-festive-season-diabetes-patients-must-have-daily-9761046.html

Hot this week

Topics

आयुर्वेद अनुसार पानी पीने का सही तरीका: डॉ. हर्ष की सलाह

सहारनपुर: जीवन जीने के लिए पानी किसी संजीवनी...

भारत में धार्मिक AI चैटबॉट्स से आस्था के अनुभव में बदलाव

धार्मिक AI का उगता सूरजभारत में ये ट्रेंड...

यहाँ मनती है दीपावली… जगह है कब्रिस्तान, वजह जानकर चौंक जाएंगे! आखिर क्या है

Karimnagar Cemetery: करीमनगर के कश्मीरगड्डा कब्रिस्तान में दीपावली...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img