Friday, November 21, 2025
26 C
Surat

Winter Gajak Recipe | Peanut Gajak Recipe | Til Gajak Recipe | Moongfali Gajak Taste | Gajak Making Method


Last Updated:

Peanut Gajak Recipe: सर्दियों में मूंगफली और तिल से बनी देसी गजक की मांग तेजी से बढ़ जाती है. इसके अनोखे कुरकुरे स्वाद और ऊर्जा देने वाले गुण इसे मौसम का लोकप्रिय स्नैक बनाते हैं. घर पर भी इसे आसानी से कम सामग्री से तैयार किया जा सकता है. बाजारों में इसकी विभिन्न वैरायटी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है.

जयपुर. सर्दियों में गजक की मांग अधिक बढ़ जाती है. बाजार में अनेकों प्रकार की गजक देखने को मिलती है और लोग इसका स्वाद भी लेते हैं. जयपुर में बनने वाली गजक बेहद स्वादिष्ट होती है. दूर-दूर से लोग यहां की गजक को मंगवाते हैं. जयपुर में मुरैना गजक भंडार में अलग-अलग तरह का गजक तैयार किया जाता है, जिसमें गुड़, तिल,और शक्कर से बनी गजकें शामिल है. इस दुकान का गजक अनूठे स्वाद के लिए प्रसिद्ध है.

जयपुर में खासतौर पर मिलने वाली केसर-पिस्ता युक्त गजक की भी जबददस्त डिमांड रहती है. बाजार में गजक आमतौर पर दो प्रकार की मिलती है. एक तिल की गजक और दूसरी मूंगफली की गजक. वहीं, जयपुर में गुड़ से बनी दो प्रकार और तिल से चार प्रकार की गजक मिलती है. साथ ही शक्कर का भी गजक यहां मिल जाएगी.

जानें गजक बनाने की सरल विधि
विष्णु सिंह ने Bharat.one को बताया कि तिल से चार प्रकार की गजकें बनती है, जिनमें गुड़-तिल गजक, रोल गजक, पलटी गजक और केसर-पिस्ता गजक. इन चारों गजकों के निर्माण में तिल, गुड़ और शक्कर का सही मिश्रण होता है. तिल, गुड़ और पलटी गजक में तिल के दाने साबुत रखा जाता है, जबकि रोल गजक और केसर पिस्ता-गजक में तिल के दानों को महीन कर गजक बनाया जाता है. इन गजकों को बनाने के लिए सबसे पहले गुड़ की चाशनी बनाई जाती है और फिर तिल को भूनकर गुड़ की चाशनी में मिलाकर इन चारों गजकों को तैयार किया जाता है.

गुड़ से दो प्रकार की बनती है गजक
विष्णु सिंह ने बताया कि गुड़ से दो प्रकार की गजक बनती है. पहली देसी गुड़ की गजक और दूसरी है शक्कर गुड़ और मूंगफली के मिश्रण से बनी गजक शामिल है. उन्होंने बताया कि इन गजकों की कीमत 160 रुपए से शुरू होकर 240 रुपए तक प्रति किलो तक होती है. मुरैना गजक भंडार जयपुर नहीं बल्कि हर क्षेत्र में प्रसिद्ध भंडार है. इस दुकान से मिलने वाले गजक जिले में सबसे अधिक पसंद की जाती है.

authorimg

Jagriti Dubey

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

मार्केट में मचा हुड़दंग! मूंगफली-तिल की देसी गजक का अनोखा स्वाद बना पहली पसंद


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-winter-special-peanut-til-gajak-recipe-demand-local18-9879183.html

Hot this week

Topics

Mercury in 12th house। बुध बारहवें भाव में प्रभाव

Mercury In 12th House: जन्म कुंडली में बुध...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img