Tuesday, September 17, 2024
28 C
Surat

अगर कम पिएंगे पानी तो शरीर में क्या होगा? किन गंभीर बीमारियों का हो सकते शिकार, यहां जानें 6 बड़े नुकसान


Drinking Less Water Problems: ‘जल ही जीवन है’ ये मात्र कहावत ही नहीं हकीकत भी है. शरीर के लिए पानी उतना ही जरूरी है, जितना जिंदा रहने के लिए सांस. दरअसल, इंसान के शरीर में 70 फीसदी पानी होता है. इसकी कमी होने होने से शरीर में कई परेशानियां हो सकती हैं. इसलिए एक्सपर्ट उचित मात्रा में पानी पीने की सलाह देते हैं. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि अगर शरीर में पानी की कमी हो जाए तो क्या होगा? किन बीमारियों व समस्याओं का करना पड़ सकता है सामना? आइए जानते हैं कम पानी पीने से होनी वाली समस्याओं के बारे में-

कम पानी पीने के 6 बड़े नुकसान

पेट की समस्या: ईटिंगवेल की रिपोर्ट के मुताबिक, शरीर में पानी की कभी से डिहाइड्रेशन की समस्या बढ़ सकती है. इसके अलावा, पेट खराब, अपाचन या पेट दर्द की समस्या भी हो सकती है. दरअसल, पानी की कमी के कारण टॉक्सिंस शरीर से बाहर नहीं निकल पाते और बीमारियां शरीर के अंदर ही पनपने लगती हैं.

थकान: पानी आपके दिमाग को सतर्क और शरीर को संतुलित रखने में मदद करता है. ऐसे में यदि शरीर में पानी की कमी होगी तो थकान बढ़ सकती है. इसके अलावा, पानी की कमी से सिरदर्द, उलझन, तनाव जैसी कई और समस्याएं होने का भी जोखिम बढ़ सकता है.

दिल की समस्या: शरीर में पानी की कमी से खून जमने लगता है, जिससे रक्त संचार सही से नहीं हो पाता है. ऐसी स्थिति में दिल से जुड़ी परेशानियां होने का जोखिम बढ़ता है. वहीं, अगर सही मात्रा में पानी पीएंगे तो शरीर के खराब पदार्थ पसीने और यूरीन से बाहर निकल जाएंगे.

चेहरे की समस्या: चेहरे की सुंदरता बरकरार रखने में पानी का सेवन अधिक असरदार साबित होता है. वहीं, यदि कम मात्रा में पानी पीएंगे तो चेहरे में झुर्रियां, दाग, मुंहासे, बेचान और रूखी त्वचा जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

मोटापा: पानी कमी मोटापे का भी कारण बन सकता है. दरअसल, पानी पेट भरने का काम करता है. ऐसे में भोजन और नाश्ते के बीच पानी पीने से ओवरईटिंग से बचाव हो सकता है. जिससे शरीर का वजन घटाने में मदद मिल सकती है.

गठिया दर्द: पानी का अधिक सेवन करने से जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है. लेकिन कम पानी का सेवन करने से जोड़ों में दर्द की समस्या हो सकती है. क्योंकि पानी की कमी से जोड़ों की चिकनाहट खत्म हो जाती है जिसके कारण दर्द बढ़ सकता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-what-happen-if-we-drink-less-water-these-6-major-problems-in-body-kam-pani-pene-ke-nuksan-in-hindi-8632855.html

Hot this week

पितृ पक्ष में पितरों के लिए नहीं करते तर्पण, नहीं तो जीवनभर रहेगी तकलीफ

Pitru Paksha 2024: ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ...

प्रोटीन पाउडर का बाप है ये पौष्टिक अनाज, ऑनलाइन बिक रहा 700 रुपए किलो

केंद्र सरकार चतुर्थ कृषि रोड मैप में मोटे...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img