Saturday, June 14, 2025
36 C
Surat

अद्भुत है ये 12 इंच का पत्ता! अल्सर से लेकर जोड़ों के दर्द के लिए रामबाण, कूट-कूट कर भरे हैं औषधीय गुण-This 12 inch leaf is amazing, a medicine for all body parts, a panacea for the skin and a lifesaver for many diseases including cough and fever, know the method of use…


बलिया: सफेद चंपा एक ऐसा पेड़ है, जो धरती पर आसानी से पाया जाने वाला अद्भुत औषधीय गुणों से भरपूर है. इसके न केवल पत्ते, बल्कि सभी अंग संजीवनी के समान माने जाते हैं. यह पेड़ अल्सर, कुष्ठ रोग, सूजन, गठिया, अस्थमा, बुखार, और कब्ज़ जैसी कई बीमारियों में बेहद लाभकारी साबित होता है. इसके फूलों का उपयोग नारियल के तेल को सुगंधित करने के लिए भी किया जाता है, और इसकी पत्तियां पुराने घावों को भरने में सक्षम मानी जाती हैं.

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, बलिया की चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह (MD, PhD इन मेडिसिन), जिनके पास सात वर्षों का अनुभव है, के अनुसार, “आयुर्वेद में सफेद चंपा के कई चिकित्सीय प्रयोग बताए गए हैं.” विशेष रूप से त्वचा रोगों के लिए इसे संजीवनी कहा जाता है. इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-कैंसरस, एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटी-डायबिटिक गुण पाए जाते हैं, जो इसे कई बीमारियों के इलाज में बेहद प्रभावी बनाते हैं.

इन बीमारियों में कारगर

घाव को भरना: अगर घाव पुराना हो गया हो या फिर भर (ठीक) नहीं रहा है तो इसके छाल को पीसकर लेप करने से काफी राहत मिलती है.

चर्म रोग: अगर कोई खुजली, दाद, त्वचा रोग, कुष्ठ, फंगल इन्फेक्शन इत्यादि से परेशान है तो इसके छाल को पीसकर लेप करें. काफी लाभ मिलता है.

अल्सर में घाव: अगर अल्सर यानी पेट के घाव जैसी समस्या हो तो इसके जड़ का प्रयोग करने से आराम मिलता है.

बुखार में राहत: अगर बहुत ज्यादा बुखार/मियादी बुखार है तो इसके जड़ का काढ़ा बनाकर सेवन करें. यह बुखार में बेहद लाभकारी है.

छाती की समस्या: अगर किसी को छाती से सम्बंधित बीमारी (छाती में दर्द और पुराना खांसी) है तो इसके फूल को पीसकर छाती पर लेप करने से बहुत लाभ मिलता है.

जोड़ों का दर्द: अगर जोड़ों के दर्द या पुराने से पुराने दर्द को लेकर परेशान हैं तो सफेद चम्पा के छाल को पीसकर लेप लगाना बेहद लाभकारी होता है.

अनिद्रा दूर: सफेद चम्पा के फूल से एक ख़ास तेल निकलता है जिसे नाभि में लगाने से रात में बहुत सुखद नींद आती है.

खून साफ: सफेद चम्पा के फूल में रक्त शोधन का गुण होता है. इसके फूल को पीसकर 2 से 4 ML सेवन करने से खून साफ हो जाता है अतः त्वचा रोग जड़ से खत्म होता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-this-12-inch-leaf-is-amazing-a-medicine-for-all-body-parts-a-panacea-for-the-skin-and-a-lifesaver-for-many-diseases-local18-8791999.html

Hot this week

Topics

Dum Aloo Recipe । दम आलू रेसिपी

Last Updated:June 14, 2025, 15:58 ISTDum Aloo Recipe:...

Food: बिच्छू घास नहीं अब पहाड़ी पोषण का राज है कंडाली, जानिए इसकी खासियत

ऋषिकेश: उत्तराखंड की पारंपरिक रसोई प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img