Monday, September 9, 2024
30 C
Surat

अधिकतर पेरेंट्स अपनी बेबी की स्किन केयर में कर रहे 7 भयंकर गलतियां, बन रही बीमारियों की वजह, आप भी तो नहीं कर रहे!


common Baby skin care Mistakes: बच्चों की त्वचा (Skin) बहुत ही नाजुक होती है. इसलिए इनके देखभाल के दौरान विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है. सही देखभाल (Skin Care) न होने पर उनकी त्वचा पर रैशेज, ड्राइनेस, इरिटेशन, इंफेक्‍शन या अन्य समस्याएं हो सकती हैं. अक्सर जानकारी के अभाव में न्‍यू मॉम-डैड कुछ ऐसी कॉमन गलतियां कर बैठते हैं, जो बेबीज की स्किन के लिए खतरनाक हो सकती हैं. यहां हम उन सामान्य गलतियों के बारे में बता रहे हैं जिसे अक्‍सर सही समझकर पेरेंट्स करते हैं, जबकि ऐसी गलतियों को अवॉयड करने की जरूरत है. तभी आपके बेबी की स्किन प्रॉब्‍लम फ्री रहेगी और बेबी खुश रहेगा.

बेबी स्किन केयर के दौरान न करें ये गलतियां(avoid these baby skin care mistakes):

इन प्रोटक्‍ट को कहें ‘ना’-हेल्‍थलाइन के मुताबिक, ऐसे प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल न करें जिसमें प्रैराबेन्स और फ़थैलेट्स हों. ये कैमिकल आमतौर पर प्लास्टिक और स्किन केयर प्रोडक्‍ट, जैसे पाउडर, शैंपू, साबुन आदि में पाए जाते हैं. बेहतर होगा कि आप उन प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल करें जो नॉन-कॉमेडोजेनिक (जो छिद्रों को बंद नहीं करता हो) , हाइपोएलर्जेनिक (जो एलर्जी नहीं करता हो), अनसेंटेड (जिसमें कोई खुशबू नहीं हो) हों.

अधिक नहलाना- न्‍यूबॉर्न को रोज नहलाने की जरूरत नहीं होती. आप उन्‍हें 48 से 72 घंटे के गैप पर फुल बाथ दे सकते हैं. नहलाते वक्‍त अधिक झाग वाले साबुन का इस्‍तेमाल न करें, ये कोमल स्किन को रफ बना सकती हैं और बच्‍चे को जलन हो सकती है. यही नहीं, अधिक नहलाने या ऐसे प्रोडक्‍ट के इस्‍तेमाल से उन्‍हे एक्जिमा(Eczema) भी हो सकता है.

डायपर को लंबे समय तक पहनाना- बच्चे को लंबे समय तक गीला या गंदा डायपर पहनाने से उसे डायपर रैश हो सकता है. समय-समय पर डायपर बदलना और हवा में कुछ समय के लिए बिना डायपर के छोड़ना बहुत जरूरी है.

इसे भी पढ़ें: इन 3 लोगों से अपने बच्‍चे को बचाना जरूरी, बड़ी आसानी से घोल देते हैं मन में जहर, समय रहते बनें जिम्‍मेदार पेरेंट

सनस्क्रीन का उपयोग न करना- बच्चे को अगर आप तेज धूप में ले जा रहे हैं तो यह उसकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है. बेहतर होगा कि आप उसे नेचुरल सनस्‍क्रीन लगाएं और उसकी नाजुक स्किन को छाता, कपड़े आदि से प्रोटेक्‍ट करें.

अत्यधिक या कम कपड़े पहनाना- मौसम के अनुसार बच्चे को सही मात्रा में कपड़े पहनाना जरूरी है. गर्मी में बहुत ज्‍यादा कपड़े या सर्दी में कम कपड़े पहनाने से बच्चे की त्वचा को नुकसान हो सकता है. यही नहीं, नेचुरल फैब्रिक के कपड़े ही बच्‍चों को पहनाएं तो बेहतर होगा.

त्वचा को मॉइश्चराइज़ न करना- नहाने से पहले या बाद में बच्चे की त्वचा को मॉइश्चराइज करना बहुत जरूरी है. इससे उसकी त्वचा की नमी बनी रहती है और त्वचा की समस्याओं से बचाव होता है. बेहतर होगा कि आप नहाने से पहले बेबी को नारियल तेल से अच्‍छी तरह मालिश करें और नहाने के बाद लोशन लगाएं.

त्‍वचा को अधिक रगड़ना- बच्चे की त्वचा को सुखाने के लिए मुलायम तौलिया या कपड़े का ही इस्तेमाल करें. बच्‍चे की त्‍वचा को अधिक रगड़े नहीं. ऐसा करने से बच्चे की त्वचा पर जलन हो सकती है.

इन सामान्य सी गलतियों से बचकर आप न्यूबॉर्न बेबी की नाजुक त्वचा की सही देखभाल कर सकते हैं और उन्‍हें हैप्‍पी हेल्‍दी रख सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/parenting-7-common-baby-skin-care-mistakes-most-of-parents-are-making-with-newborn-it-cause-exposed-to-harsh-irritants-and-greater-risk-for-infection-8638084.html

Hot this week

इस मंदिर में 'बजरंगबली' आते हैं रामचरित मानस का पाठ सुनने, देखें तस्वीरें

चित्रकूट के रामघाट में स्थित तोता मुखी हनुमान...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img