Scientists Discovered Hair Regrowth Gel: आज के समय में बालों का झड़ना और गंजापन कॉमन हो गया है. बड़ी संख्या में युवा गंजेपन का शिकार हो रहे हैं. यह परेशानी पुरुषों को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है. लोग गंजेपन से छुटकारा पाने के लिए तमाम कोशिशें करते हैं, लेकिन एक बार गंजेपन का शिकार होने के बाद दोबारा बाल आना बेहद मुश्किल होता है. कई लोग गंजेपन की वजह से मेंटल प्रॉब्लम्स की चपेट में आ जाते हैं. हालांकि एक नई स्टडी में गंजेपन को लेकर बड़ा दावा किया गया है. अगर वैज्ञानिकों का दावा सही साबित हुआ, तो करोड़ों लोगों को गंजेपन से मुक्ति मिल सकती है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक एक नई स्टडी में वैज्ञानिकों ने शुगर जेल (Sugar Gel) बनाने का दावा किया है, जिससे गंजे सिर पर बालों को दोबारा उगाया जा सकेगा. इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ शेफील्ड के वैज्ञानिकों ने इस शुगर जेल को विकसित किया है. इस शुगर जेल ने बालों की ग्रोथ को स्टिम्युलेट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वैज्ञानिकों का दावा है कि इस जेल ने लैब टेस्ट के दौरान गजब के रिजल्ट दिए हैं. इस जेल का निर्माण एक विशेष प्रकार की शुगर से किया गया है, जो बालों की ग्रोथ के लिए आवश्यक बायोलॉजिकल पाथवे को एक्टिवेट कर सकती है.
शोधकर्ताओं ने बताया कि इस शुगर जेल ने लैब में हेयर फॉलिकल्स को फिर से एक्टिव कर दिया है. यह जेल बालों के फॉलिकल्स को फिर से एक्टिव करने के साथ उन्हें रीग्रोथ में मदद करता है. इस जेल का प्रयोग करने से बालों का झड़ना कम होता है और बालों की मोटाई यानी थिकनेस बढ़ने लगती है. शुगर जेल में मौजूद कंपाउंड बालों के फॉलिकल्स को पोषक तत्व प्रदान करते हैं, जिससे बालों की हेल्थ में सुधार होता है और रीग्रोथ में मदद मिलती है. शोध करने वाले वैज्ञानिकों की मानें तो यह नई खोज उन लाखों लोगों के लिए एक आशा की किरण हो सकती है, जो बालों के झड़ने और गंजेपन से परेशान हैं.
यह रिसर्च अभी शुरुआती स्टेज में है, लेकिन इसके परिणाम बेहद उत्साहजनक हैं. आने वाले महीनों में इस जेल का बड़े स्तर पर ट्रायल किया जाएगा और इसके कमर्शियल उपयोग की संभावनाओं पर काम किया जाएगा. अगर यह जेल बड़े पैमाने पर सफल साबित होता है, तो इससे हेयर ट्रीटमेंट में क्रांतिकारी बदलाव आ सकते हैं. इस रिसर्च पर हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि शुगर जेल के परिणाम हेल्थ इंडस्ट्री में एक नई उम्म. द जगा सकते हैं और इससे जुड़े रिसर्च भविष्य में और भी बेहतर परिणाम दे सकते हैं. इस रिसर्च ने हेयर ट्रीटमेंट के क्षेत्र में एक नई उम्मीद पैदा की है.
यह भी पढ़ें- इन चुन्नू से पत्तों के आगे पानी मांगती हैं कई बीमारियां ! वायरस और बैक्टीरिया मारने में नंबर 1, फायदे 1000
FIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 13:38 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-scientists-discovered-sugar-gel-for-hair-regrowth-may-be-revolutionary-cure-for-baldness-know-details-8540633.html