Friday, March 28, 2025
25.1 C
Surat

अब से रहें सावधान! मीठा खाने के शौकीन हैं? ये आदत धीरे-धीरे कर सकती है आपके शरीर का बड़ा नुकसान!


Agency:Bharat.one Madhya Pradesh

Last Updated:

chini khane ke nuksan: क्या आप भी रोज अधिक मात्रा में चीनी का सेवन करते हैं, तो तुरंत सावधान हो जाइए. मिठाइयों का शौक रखने वालों के लिए ये खबर बेहद आवश्यक है, एक्सपर्ट डॉक्टर की सलाह से जानें चीनी के नुकसान.

X

एक्सपर्ट

एक्सपर्ट ने बताया कि अधिक चीनी का सेवन हानिकारक हो सकता है.

हाइलाइट्स

  • अधिक चीनी से मोटापा और मधुमेह का खतरा बढ़ता है।
  • 1-2 चम्मच से ज्यादा चीनी का सेवन न करें।
  • अधिक चीनी से हृदय रोग और फैटी लिवर हो सकता है।

भोपाल. हर घर और दुकान में रोजाना बनने वाली चाय-कॉफी से लेकर अलग-अलग तरह की मिठाइयों में चीनी का इस्तेमाल किया जाता है. अक्सर यह देखा जाता है कि डॉक्टर द्वारा सुझाव देने के बाद भी लोग अधिक मात्रा में चीनी का सेवन करते हैं, जो उनके सेहत पर बुरा असर डाल सकती है. Bharat.one के माध्यम से हम आपको बताएंगे की चीनी के अधिक सेवन से कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती है और इसका सही इस्तेमाल व बचाव के क्या-क्या तरीके हैं.

Bharat.one से बातचीत में डाइटिशियन और एक्सपर्ट डॉक्टर रश्मि श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण संस्थान (National Institute of Nutrition) और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) की गाइडलाइन्स के अनुसार, एक आम व्यक्ति की बॉडी के हिसाब से वह 24 घंटे में एक से दो चम्मच शक्कर का सेवन कर सकते हैं, जिसके हिसाब से करीब 10 ग्राम शुगर होती है.

शक्कर का सेवन के मायने में खतरनाक हो सकता है, यदि आप दिन भर में जरूरत से ज्यादा शक्कर का सेवन कर रहे हैं, तो यह आपके शरीर का वजन बढ़ाने के साथ ही मोटापा और मधुमेह की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. उसके साथ ही सबसे प्रमुख कैंसर के सेल्स भी शक्कर के अधिक सेवन के कारण बढ़ने लगते हैं.1 से 2 चम्मच से ज्यादा चक्कर का सेवन हमें बिल्कुल नहीं करना चाहिए.

कोलेस्ट्रोल का खतरा
ज्यादा मीठा या किसी तरह के सक्कर और मैदा से बने पदार्थ का यदि हम सेवन करते हैं, तो इससे कोलेस्ट्रोल का खतरा भी बढ़ता है. देश में बनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों में जलेबी मिठाई खास तौर पर बनाई जाती है. इसे पचाने के लिए हमें नियमित व्यायाम की भी जरूरत होती है.

कम मात्रा में शक्कर देने पर क्या होगा परिवर्तन
कम मात्रा में शक्कर लेने पर हमारा लीवर उसे ग्लाइकोजेन में बदलकर जमा कर लेता है. ताकि जरुरत पड़ने पर काम आ सके. मगर ज्यादा फ्रुक्टोस लेने पर लीवर को इसे फैट में बदलना पड़ता है, जिससे लीवर पर अधिक लोड पड़ता है. अधिक फ्रुक्टोस फैट में तब्दील होता है, तो इसकी कुछ मात्रा खून में भी चली जाती है. जोकि हृदय रोग का कारण बन सकती है. वहीं कुछ मात्रा लिवर में ही जमा होने पर फैटी लिवर जैसी बीमारी का कारण बनती है.

homelifestyle

अब से रहें सावधान! मीठा खाने के शौकीन हैं? ये आदत धीरे-धीरे कर सकती है नुकसान

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-excessive-sugar-intake-can-cause-serious-diseases-harmful-effects-of-sugar-know-chini-khane-ke-nuksan-side-effects-local18-9027256.html

Hot this week

दादी अम्मा का सीक्रेट खजाना है ये दाल, पथरी को पिघलाकर कर दे बाहर

Kulthi Dal Benefits: कुल्थी दाल किडनी स्टोन (पथरी)...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img